पटना ( अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ) : बिहार में सियासी हलचल के बीच लगातार सूबे के तमाम सियासी खेमे में बैठकों और मंथन का दौर जारी है.नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ जुड़ने जा रहे हैं. ये बात अब पूरी तरह से साफ है. NDA की तरफ से बकायदा पूरा स्वरुप मुख्य दल बीजेपी सहित तमाम दलों ने कर लिया है. रविवार को नीतीश कुमार आरजेडी- जेडीयू सरकार से इस्तीफा देंगे और इसी के साथ तुरंत बीजेपी के साथ मिलकर 9वीं बार मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे. इस बीच पटना में जीतन राम मांझी JitanRam Manjhi के घर पर लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. मांझी के घर के बाहर एक बहुत ही मजेदार पोस्टर लगा हुआ है..
JitanRam Manjhi ने NDA के सामने रखी शर्त
इन तमाम सियासी घटनाक्रमों के बीच NDA के मौजूदा साथी जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने विधायक दल की बैठक की है. मांझी ने नई NDA सरकार में बने रहने के लिए शर्तें रख दी है .एनडीए में बने रहने के लिए मांझी ने शर्त रखी है कि नी सरकार में उन्हें कम से कम दो मंत्री मिले. जीतन राम मांझी के घर के बार पोस्ट लगाये गये है जिसमें लिखा है- बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है’ . बिहार मे नी सरकार के घठन के लिए 4 विधायकों वाले जीतन राम मांझी खुद को किंगमेकर की भूमिका में देख रहे हैं, सही कारण है कि उन्होने बिना संकोच 2 मंत्रीपद क मांग रख दी है.
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने भी दिया प्रलोभन
जीतन राम मांझी के इससे पहले शनिवार को दिन में तेजस्वी य.ादव की तऱफ से भी न्योता मिला जिसमें उन्होने कहा कि अगर वो महागठंबधन में आ जाते हैंतो आरजेडी उन्हे ंसीएम का पद देने के लिए तैयार है. वहीं राहुल गांधी ने भी जीतन राम मांझी को फोन करके कहा कि वो इंडिया गठबंधन में आ जायें तो उनको उचित सम्मान दिया जायेगा. हालांकि मांझी ने अब तक इन निमंत्रणों को स्वाकर नहीं किया है और कहा है कि वो NDA के साथ ही रहेंगे, इसके बावजूद मांझी के आवास के बाहर ऐसे पोस्टर इस बात के संकेत हैं कि मांझी मौके पर चौका मारने से नहीं चुकेंगे नहीं.
ये भी पढ़े:- भाजपा से Nitish Kumar की Love-Hate स्टोरी, अटल बिहारी से नरेंद्र मोदी तक, नीतीश 8 बार बन चुके हैं सीएम
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में आ सकते हैं पीएम
जो जानकारी अभी तक आ रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार का कैबिनेट में भाजपा से जो उप मुख्यमंत्री होंगे. सुशील मोदी और रेणु देवी डिप्टी .रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी.नई सरकार का स्वरुप भी तैयार किया जा चुका है. सूत्रों के खबर है कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ साथ पीएम मोद के भी आने की भी संभावना है.
ये भी पढ़े :- Bihar Political Crises : राजद के विधायकों ने सरकारी गाड़ी वापस किया, नीतीश कुमार ने RJD मंत्रियों के कामकाज पर लगाई रोक