संवाददाता कुंदन कुमार बिमल, जहानाबाद (Jehanabad): जहानाबाद पटना गया रेल खंड पर अहले सुबह-सुबह टेहटा स्टेशन के पास ट्रेन के चपेट में आ जाने से बाप बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद परिवार में मातम का माहौल है.
Jehanabad: ट्रेन की चपेट में आने से मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि बाप बेटा दोनों अपने रिश्तेदार के तिलक समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे पर तिलक समारोह में नहीं पहुंचने पर हम लोगों के द्वारा खोजबीन की गई. जिसके बाद पता चला कि दोनों टेहटा स्टेशन के समीप पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Sheikhpura: विकास केंद्र में अज्ञात चोरों ने की चोरी, 10 लैपटॉप सहित अन्य…
मृतक गया जिले के बाला बीघा गांव निवासी बताए जा रहे हैं. जिसमें मृतक के पिता का नाम श्रवण कुमार है एवं दूसरा मृतक बेटा का नाम जैकी कुमार है.
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीत्कार मच गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही इस घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर जहानाबाद रेल थाना की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.