Sunday, September 8, 2024

जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा दिया

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. निखिल मंडल ने निजी कारण बताते हुए अपने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. निखिल मंडल ने अपना इस्तीफा मीडिया में भी जारी किया.
JDU-RJD गठबंधन से थे नाराज़?
मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन के बाद निखिल मंडल पिछले कुछ अर्से से असहज महसूस कर रहे थे. निखिल मंडल तेजस्वी यादव और लालू परिवार के ऊपर बेहद हमलावर रहे हैं लेकिन अब लालू परिवार को डिफेंड करना उनके लिए असहज हो रहा था. ऐसे में उन्होंने जेडीयू के प्रवक्ता पद से दूरी बनाने का फैसला किया है.
बता दें कि निखिल मंडल ने विधानसभा का पिछला चुनाव जेडीयू के टिकट पर मधेपुरा से ही लड़ा था, लेकिन उन्हें आरजेडी के प्रोफेसर चंद्रशेखर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बिहार में गठबंधन होने के बाद जेडीयू और आरजेडी के साथ सरकार में है और निखिल मंडल को शिकस्त देने वाले चंद्रशेखर अब बिहार के शिक्षा मंत्री हैं. निखिल मंडल लोकसभा का अगला चुनाव मधेपुरा से लड़ना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने अब तक इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं.
निखिल मंडल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग के चेयरमैन रहे बीपी मंडल के पौत्र हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news