पटना
अभिषेक झा
बिहार मे जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ पोल खोल करने का ऐलान किया है. जेडीयू के नेता गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे धरने पर बैठेंगे. जेडीयू ने एलान किया है कि पटना के साथ साथ राज्य के दूसरे जिलो में भी बीजेपी के खिलाफ पोल खोल किया जायेगा. पटना में पोल खोल धरना के लिए जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल होंगे.जेडीयू ने कहा है कि धरना के रूप में बीजेपी का काला सच हम उजागर करेंगे.
@JDU ने एलान किया है कि @BJP के एजेंडों को लेकर पूरे बिहार में जेडीयू पोल खोल करेगी.जेडीयू ने ऐलान किया है कि धरना प्रदर्शन कर बीजेपी का काला सच उजागर करेंगे.पटना समेत राज्य के जिलों मे होगा विरोध प्रदर्शन.पटना में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे धरने पर बैठेंगे जेडीयू नेता pic.twitter.com/rZaS0Y7g0I
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 12, 2022