Jaya Bacchan vs Jagdeep Dhankad : राज्यसभा में शुक्रवार को सभापति जगदीप धनकड़ और जया बच्चन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अब विपक्ष के लिए एक मुद्दा बन गया है. समाजवादी पार्टी की राज्यसभा एमपी जया बच्चन ने संसद के बाहर आकर कहा कि सभापति को अपने वक्तव्यो के लिए मांफी मांगनी चाहिये. जब तक मांफी नहीं मांगेगे , विरोध जारी रहेगा.
I don’t blame Aishwarya Rai at all. Jaya Bachchan is unbearable. pic.twitter.com/kNjWFFZO9P
— Incognito (@Incognito_qfs) August 9, 2024
Jaya Bacchan vs Jagdeep Dhankad : हम कोई स्कूल बच्चे नहीं हैं – जया बच्चन
जया बच्चन ने कहा कि सभापति चेयर पर है तो वो उनका हक है कि वो बात करें ,लेकिन जब वो सदन से बाहर होते है तो वो भी दूसरे लोगों की तरह केवल एक एमपी ही हैं. कोई अन्नदाता नहीं है. मैने उस टोन पर अपत्ति की जो चेयर पर आसीन की तरफ से किया गया. हम कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं, हममे से कई लोग अब सीनियर सीटिजन हैं. तो ऐसे में सभापति की तरफ से जिस टोन में कहा गया मैंने उसपर आपत्ति जताई. खास कर जब नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया गया, उनके माईक को बंद कर दिया गया.ये सभापति कैसे कर सकते हैं ? जया बच्चन ने कहा कि ये तो परंपरा के yR खिलाफ है. अगर विपक्ष के नेता को बोलने ही नहीं दिया जायेगा , उनकी नहीं सुनी जायेगी तो विपक्ष सदन में हम हैं ही क्यों ?
सभापति असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं – जया बच्चन
जया बच्चन ने कहा कि सभापति संसद में कई बार ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं जो हम आपके सामने नहीं कह सकते है.. वो माननीय सदस्यों को बुद्धीहीन, न्यूयेंस कहते हैं. उन्होंने सदन में कहा कि आप सेलिब्रेटी हो सकती है लेकिन मैं केयर नहीं करता.. मैने उनसे नहीं कहा कि आप मेरी केयर करो..मैं राज्यसभा की मेंबर हूं और मुझे पता है कि मैं क्या बोल रही हूं.
महिलाओं को लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल होता है- जया बच्चन
जया बच्संचन ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि ये पहला मौका है जब महिलाओं को लेकर इतने अभद्र तरीके से बात की जाती है. संसद में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. जया बच्चन ने कहा कि उन्हें स्पीकर के ये कहने पर ऐतराज है कि वो केयर नहीं करते, वो चेयर पर हैं, और उन्हें केयर करना होगा. जया बच्चन का कहना है कि उन्हें सभापति से मांफी से कम कुछ भी नहीं चाहिये. इस पर विपक्ष संयुक्त रुप से जो फैसला करेगा, वो वही करेंगी.
शुक्रवार को विपक्षी पार्टी की महिला सदस्यों के साथ जया बच्चन ने मांग की कि सभापति धनकड़ एक महिला का अपमान करने पर मांफी मांगे .जया बच्चन के साथ कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत विपक्ष की कई महिला सांसद उनके साथ बाहर आई.
क्या है पूरा मामला ?
संसद में शुक्रवार के एक विषय पर बोलने के लिए सभापति जगदीप धनकड़ ने जया बच्चन के उनका पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन कह कर पुकारा. जया बच्चन को सभापति के द्वारा उनका नाम जिस तरीके से लिया गया वो पंसद नहीं आया. जया बच्चन ने सभापति को कहा कि उन्हें उनके बोलने का टोन पंसद नहीं आया. इस पर सभापति ने बी जया बच्चन को दम कर सुनाया . सुनिये संसद में क्या हुआ
Who does Jaya Bachchan think she is? Every day, she throws the same tantrums.
Jagdeep Dhankhar Ji put her in her place today. Hopefully, she’ll learn from this. pic.twitter.com/f4dDuWy3fl
— BALA (@erbmjha) August 9, 2024