Friday, November 22, 2024

Jamui: प्राइवेट कंपनी के लोन ऑफिसर से लूट मामले का खुलासा, 1आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकल भी मिली

संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई (Jamui): खैरा प्रचंड के घियातरी गांव के पास छह फरवरी की दोपहर एक प्राइवेट कंपनी के लोन अफसर के साथ अपराधियों की लूटपाट की थी. पुलिस ने अब इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.

Jamui
Jamui

पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के जगरनाडीह गांव निवासी भरत यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. मामले को लेकर जानकारी कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ लूट पाट की वारदात की बात स्वीकार कर ली है.

आपको बता दें, 6 फरवरी को ख़ैरा थाना क्षेत्र के घियातरी गांव के पास लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसोना गांव निवासी विजय कुमार के साथ लूटपाट की गई थी. विजय कुमार जो वर्तमान में आरबीएल, Finserve लिमिटेड शाखा सोनो में एसआर ग्रुप लोन ऑफिसर है वो दोपहर को जा रहे थे जब एक मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल दिखा कर लोन वसूली कर लाए गए 20,860/-रू, टैब और मोबाईल लूट लिया था.

ये भी पढ़ें: Nawada Cyber Fraud करने वाले 6 ठग गिरफ्तार,लक्की ड्रॉ का लालच देकर करते थे ठगी

विजय कुमार ने इस घटना की पुलिस को लिखित शिकायत की थी. जिसके आधार पर खैरा थाना कांड सं0-52/24 अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन कर मानवीय एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर जांच कर संदिग्ध राहुल कुमार को पूछताछ के लिए थाने लाई.

Jamui: तालाब से मिली घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकल

पूछताछ के क्रम में संदिग्ध राहुल कुमार की निशानदेही पर लूट कि घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल को कामेश्वर यादव के खेत में बने तालाब के पानी के अंदर से बरामद किया गया है. उसके बाद राहुल कुमार समेत अन्य तीन के विरुद्ध खैरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. राहुल कुमार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है. अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है. छापेमारी टीम में ख़ैरा थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार, विकास कुमार, तकनीकी शाखा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news