Friday, March 14, 2025

Jamui Blackbuck : जंगल से भटक करगांव में आया blackbuck,नीलगाय समझकर बनाया बंधक

जमुई : (संवाददाता – मोहम्मद अंजुम आलम ) जमुई: काले हिरण Jamui Blackbuck का नाम आते ही राजस्थान के विश्नोई समाज और सलमान खान के जेल प्रकरण का ख्याल आ जाता है. जिस काले हिरण के कारण सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी, वैसा ही काला हिरण शनिवार को बिहार के जमुई में भटकता हुए जंगल से बाहर रिहायसी इलाके में आ गया. हद तो तब हो गई जब लोगों ने उसे नीलगाय समझ लिया और बंधक बना अपने इलाके में ले आये.

Jamui Blackbuck Hostage
Jamui Blackbuck Hostage

jamui Blackbuck को देखते ही गांव में मची हलचल

खैरा प्रखंड के खड़ाइन्च गांव में ग्रामीणों के बीच इस समय अफ़रा तफरी व भगदड़ का माहौल बन गया, जब एक काला हिरण जंगली से भटक कर खड़ाईच गांव पहुंचा गया. ग्रामीणों ने उसे नील गाय समझ लिया और और आमतौर फसल को नुकसान पहुचाने वाला नीलगाय समझकर बंधक बना लिया. लेकिन बाद में जब उन्हें ये एहसास हुआ कि ये नीलगाय नहीं बल्कि हिरण है तो तुरंत वन विभाग के सूचना दी गई .

Jamui Blackbuck rescued by forest department
Jamui Blackbuck rescued by forest department

वन विभाग ने किया हिरण को रेस्क्यू , ले गये अपने साथ

उसके बाद खैरा थाना की पुलिस और वन विभाग की टीम फौरन खड़ाईच गांव पहुंची, और हिरण को रेस्क्यू कराकर अपने साथ ले गई. इस दौरान काला हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.लोग काले हिरण की तस्वीर मोबाइल में कैद करने लगे.

हिरण  जंगल से भटक कर आया था बाहर 

बताया जाता है कि काला हिरण खैरा प्रखंड के खड़ाईच गांव में जंगल से भटक कर आ गया था.पहले तो उसे स्थानीय ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ने का प्रयास किया. लोगों की नजर से बचकर काला हिरण दो घंटे तक गांव में ही छिपा रहा.गांव के लोगों ने उसे घेर कर पकड़ना चाहा. इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए काला हिरण तालाब में कूद पड़ा.ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे तालाब से निकालकर वन विभाग को सौंप दिया.वन विभाग की टीम काले हिरण को रेस्क्यू कर अपने साथ लेकर चली गई है जिसे जंगल में छोड़ा जाएगा फिलहाल हिरण सुरक्षित और स्वस्थ बताया जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news