शुक्रवार शाम समाजवादी पार्टी नेता आज़म कान के घर 3 दिन चली आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो गई.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग को समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह है. आजम खान के रामपुर जेल रोड स्थित घर पर बुधवार सुबह 7 बजे आयकर अधिकारियों पहुंचे थे और शुक्रवार शाम अपनी तलाशी पूरी कर वो लौट गए.
छापे में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिसे जब्त किया जा सके-आज़म खान
शुक्रवार शाम करीब 7 बजे अधिकारियों के उनके आवास से चले जाने के बाद, खान बाहर आए और कहा, ”13 सितंबर को आईटी की टीम हमारे घर आई, उन्होंने 3 दिनों तक घर की तलाशी ली. उन्होंने सभी अलमारियां, दराज और सभी फाइलें, जो भी खोजा जा सकता है, खोजा है. इस अचानक छापे में उन्हें केवल वही मिला जो मैंने अपने 45-50 साल के राजनीतिक जीवन में कमाया है, ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिसे जब्त किया जा सके.”
आज़म खान ने कहा, “विश्वविद्यालय (मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय) समाज के कमजोर वर्गों के लिए बनाया गया था. मदन मोहन मालवीय के साथ भी वही हुआ जो मेरे साथ दोहराया जा रहा है. सहने की ताकत अभी भी है. हम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए प्रयास करते रहेंगे.”
वक़्त नहीं लगता वक़्त के बदल जाने में-अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज़म खान के घर रेड खत्म होने के बाद ट्वीट किया, “आज तीन दिन बाद जाकर आज़म ख़ान साहब के यहाँ छापे ख़त्म हुए या कहिए ज़ुल्म की दास्ताँ की एक और कहानी. अवाम को समझ आ रहा है, जो उनके साथ हो रहा है वो किसी के साथ भी हो सकता है. जो हुक्मरान ये सोच रहे हैं कि ज़ुल्म से वो जीत जाएंगे तो उन्हें ये भी समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान वो नायाब देश है जो दुश्मन के साथ भी नाइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं करता और वक़्त आने पर सच का ही साथ देता है. हर धर्म-मजहब से ऊपर उठकर सच्चे मनवालों की एकता और अमन की ताक़त ही आख़िर में जीतती रही है… और आगे भी जीतती रहेगी. वक़्त नहीं लगता वक़्त के बदल जाने में… तख़्त के पलट जाने में!”
आज तीन दिन बाद जाकर आज़म ख़ान साहब के यहाँ छापे ख़त्म हुए या कहिए ज़ुल्म की दास्ताँ की एक और कहानी।अवाम को समझ आ रहा है, जो उनके साथ हो रहा है वो किसी के साथ भी हो सकता है। जो हुक्मरान ये सोच रहे हैं कि ज़ुल्म से वो जीत जाएंगे तो उन्हें ये भी समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान वो नायाब…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 15, 2023
आयकर विभाग ने एक साथ 13 जगह मारी थी रेड
13 सितंबर को, आयकर विभाग ने खान के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापेमारी की था.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ परिसरों के अलावा उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ में छापेमारी की है.
गाजियाबाद में आयकर विभाग ने बुधवार को राजनगर कॉलोनी स्थित एक आवास पर छापा मारा. यह घर एकता कौशिक का है, जो खान परिवार की करीबी मानी जाती हैं.
सूत्रों ने कहा कि आयकर जांच खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्टों से संबंधित है.
अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग की जांच का दायरा बढ़ाते हुए अधिकारी खान की अध्यक्षता वाले मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के अलावा लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत कार्यालय तक पहुंच और फाइलें खंगाली.
ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bihar: 2022 में सरकार गिरने के बाद छठी बार बिहार आ रहे है अमित शाह, झंझारपुर में करेंगी रैली