Friday, March 14, 2025

IPL 2023: इकाना स्टेडियम में वंचित बच्चे भी उठाएंगे मैच का लुत्फ, LSG ने 125 बच्चों मैच देखने के लिए किया आमंत्रित

लखनऊ :  लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज शाम लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर हैदराबाद का मैच (IPL2023) होने वाला है . मैच शाम 7.30 बजे शुरु होगा. इसी स्टेडियम में जहां एक अप्रैल को हुए मैच में ये स्टेडियम दर्शकों  के लिए तरसता नजर आया था वहीं आज (शुक्रवार) को होने वाले मैच में यहां अलग ही नजारा नजर देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां मैनेजमेंट ने टिकटों के दाम मे कम करके दर्शक को बटोरने की कोशिश की है वहीं कम टिकट की वजह से कुछ ऐसे लोगों को मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिल जायेगा, जो क्रिकेट के शौकीन तो हैं लेकिन आमतौर पर इन मैचेस को देखने के लिए जाने की सोच भी नहीं सकते हैं .

होम टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (IPL2023) के बीच होने वाले मुकाबले का लुत्फ वंचित वर्ग के बच्चे भी उठाएंगे. इसके लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) टीम प्रबंधन ने नामम्योहो दान फाउंडेशन और फूल वर्षा फाउंडेशन के सहयोग से 125 बच्चों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है.

आपको बता दें कि नामम्योहो दान फाउंडेशन और फूल वर्षा फाउंडेशन वंचित समुदायों के बच्चों की शिक्षा, मानसिक व समग्र विकास की दिशा में काम करते हैं. फाउंडेशन के साथ जुड़कर लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम प्रबंधन इन बच्चों के जीवन में और अधिक खुशी व आनंद पैदा करने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को होने वाले मैच में 125 बच्चों को आमंत्रित किया गया है. न केवल इन मासूमों के लिए स्टेडियम की सीटें आरक्षित की गई हैं, बल्कि मैच के दौरान उनका उत्साह बढ़ाने के लिए फैन टी-शर्ट और एलएसजी फ्लैग भी प्रदान किया गया है। साथ ही उनके लिए खान-पान की भी विशेष व्यवस्था की गई है। एलएसजी के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने बताया कि टीम प्रबंधन वंचित मासूमों के जीवन में खुशियों के कुछ पल उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है। बच्चों को मैच का आनंद उठाते देख टीम प्रबंधन को भी अपार खुशी महसूस होगी.

ये भी पढ़े :-

7 अप्रैल को सस्ते टिकट पर देखिये लखनऊ हैदराबाद का मैच, IPL मैच के टिकट पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

ये भी पढ़े :-

इकाना स्टेडियम में कल से होंगे IPL मैच, खेल मंत्री ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news