Tuesday, December 24, 2024

Indigo: क्या तेजस्वी सूर्या ने खोला था इंडिगो एयरक्राफ्ट का इमरजेंसी एग्जिट गेट?

Indigo Aircraft: पिछले कुछ वक्त से विमानों में तरह तरह के विवादों से जुडी खबर सामने आ रही है . कभी महिला पर पेशाब, तो कभी उड़ते विमान में लड़ाई झगड़ा. इस बीच एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है. चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में यात्री द्वारा अचानक इमरजेंसी गेट खोलने का मामला सामने आया है. जानकारी के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट का एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था. जिसके चलते फ्लाइट 2 घंटे लेट हो गई थी. इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि तो की, लेकिन फ्लाइट का गेट खोलने वाले यात्री का नाम नहीं बताया. हालांकि खबरें आने पर एक शख्‍स ने दावा किया कि इंडिगो फ्लाइट का गेट खोलने वाला यात्री BJP का एक सांसद था. पता ये भी चला है कि जो गेट खोला गया वो गलती से यात्री ने खोल दिया था.

क्या था पूरा मामला

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर 2022 को चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 7339 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से आपातकालीन एग्जिट गेट खोल दिया था. यात्री ने तुरंत इसके लिए माफी मांगी थी. इंडिगो ने बस इतना कहा कि एक यात्री ने इमरजेंसी गेट ‘गलती से’ खोल दिया था. हालांकि खबरें आने पर एक शख्‍स ने दावा किया कि इंडिगो फ्लाइट का गेट खोलने वाला यात्री बीजेपी का एक सांसद था.

Indigo Airline ने जारी किया बयान

इस घटना के एक महीने बाद मंगलवार 17 जनवरी को एयरलाइन ने एक बयान जारी किया था. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या ने गेट खोला था. इंडिगो ने अपने बयान में किसी का नाम तो नहीं लिया. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मामले में हमें पूरी सूचना दे दी गई है. सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया. एक यात्री ने गलती से इमरजेंसी गेट खोल दिया था. इसके आलावा और कोई बात नहीं है .

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण से पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने 10 दिसंबर 2022 को चेन्नई हवाई अड्डे पर टेकऑफ़ से पहले एक इंडिगो विमान का आपातकालीन एग्जिट द्वार खोल दिया था.

कांग्रेस ने किया बड़ा दावा 

ये दावा कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने 17 जनवरी को ट्वीट के जरिये किया और लिखा कि , ”बीजेपी के वीआईपी बिगड़ैल हैं. एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या यह बीजेपी के लिए आदर्श है? क्या इसने यात्री सुरक्षा से समझौता किया? आप बीजेपी के वीआईपी से सवाल नहीं कर सकते?

जिसके बाद ये मामला बढ़ता गया और एक गलती ने राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया . रणदीप सुरजेवाला के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर लिखा, “खैर अगर आपके पास ‘संस्कारी’ नाम है तो यह होना ही है. अगर नाम अब्दुल है तो आकाश ही सीमा है. कृपया अपनी सीट बेल्ट हमेशा लगा कर रखिए.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news