गोरखुपर : उत्तर प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर है इसी संदेश के साथ सोमवार को गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 10 हजार करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय सड़क औऱ परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी भी मौजूद रहे. सीएम योगी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने एक साथ 18 राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
गोरखपुर में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के साथ ₹10,000 करोड़ से अधिक लागत की 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में… https://t.co/9m5QmhwD5Y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2023
उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेंगा 40 रिंग रोड और बायपास का उपहार
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतीन ग़डकरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने राज्य के लिए उनसे रिंग रोड और बायपास बनाने की मांग की थी. उनकी मांग पर केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय ने 41 हजार करोड़ की 40 रिंग रोड और बायपास के लिए मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है , ये प्रदेश जल्द ही योगी जी के राज में देश का सबसे समृद्ध और सुखी राज्य बनेगा.
मेरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का सुखी, समृद्ध और संपन्न…: माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी pic.twitter.com/mk9PYp7gj6
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 13, 2023
गर्व से कहो हम हिंदु है – योगी आदित्यनाथ, सीएम
सीएम योगी ने आज गोरखपुर में चित्रगुप्त मंदिर की स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम ने भारत के समृद्ध परंपरा को याद करते हुए स्वामी विवेकानंद के याद किया और उनके वाक्य को दोहराया कि – गर्व से कहो हम हिंदु हैं.
सीएम योगी ने कहा कि हिंदु धर्म पर गर्व करना अपनी परंपरा पर गर्व करना है. हर भारतीय तो को इस पर गर्व है.
"गर्व से कहो- हम हिन्दू हैं।"
स्वामी विवेकानंद ने यह अहसास हर भारत वासी को कराया था… pic.twitter.com/arfTheERJ6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2023
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण का अवतार – नीतीन गडकरी
नीतीन गडकरी ने सीएम योगी को श्री कृष्ण की तरह धरती पर उनका अवतार बताया. कहा जिस प्रकार दुष्टो को दलन के लिए श्रीकृष्ण ने धरती पर अवतार लिया था उसी तरह योगी जी उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं.
…जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने कहा और किया था, उसी प्रकार से योगी जी ने…: माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी pic.twitter.com/UGIKAzkM2p
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 13, 2023