Tuesday, December 24, 2024

मुजफ्फरपुर में Ravi Kishan ने कहा बिहार भी होगा अब राम मय, माफियाओं और अपराधी का होगा सफाया

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता Ravi Kishan ने सोमवार को शहर के माड़ीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर में रवि किशन की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान अभिनेता रवि किशन ने अपने प्रशंसकों को हर हर महादेव कहकर अभिवादन किया. इस दौरान रवि किशन ने बिहार की पूर्व सरकार पर निशाना साधा.

Ravi Kishan
                                                                       Ravi Kishan

मीडिया से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि पूरा देश राम मय हो गया है अब बिहार की बारी है. रवि किशन ने यह भी कहा कि जब बिहार राम मय होगा तब यहां के माफिया और अपराधियों का सफाया हो जाएगा. रवि किशन ने कहा नई सरकार बन गई है और अब बिहार में भी विकास के कार्य में गति आएगी.

अपराधियों और माफिया का होगा सफाया-Ravi Kishan

इस दौरान में रवि किशन ने कहा कि बिहार सरकार अब और भी बढ़कर काम करेगी. इसलिए अब बिहार भी राम मय होने जा रहा है. उन्होंने कहा की बिहार से अपराधियो और माफिया का सफाया होगा. और इस दिशा में लगातार काम होंगे. रवि किशन ने खूब गरजते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जिला में आते हुए मुझे बहुत खुशी मिल रहा है. यह क्षेत्र भी भोजपुरी से जुड़ा हुआ है और इसलिए यहां पर आना बहुत ही बढ़िया लग रहा है. यूपी में माफिया राज के समाप्त होने के बाद बिहार में भी अब माफियाओं को भी बिहार से हटाने की दिशा में काम किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Congress: झारखंड के बाद बिहार में भी कांग्रेस ने अपने विधायक भेजे तेलंगाना, बीजेपी बोली-एनडीए के पास बिहार में संख्या की कमी नहीं है

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रवि किशन सांसद हैं. वह बीजेपी के टिकट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल किया था. माना जाता है कि रवि किशन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बहुत करीबी हैं. रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने बॉलीवुड समेत कई भाषाओं के रिजिनल सिनेमा जगत की फिल्मों में काम किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news