अजीत कुमार, संवाददाता, कैमूर : देश चाहे 21वीं सदी में चल रहा हो,लेकिन देश के कई हिस्सों में आज भी देहज प्रथा लड़कियों के लिए अभिशाप बनी हुई है. ऐसी ही एक खबर कैमूर (Kaimur) जिले से सामने आई है. यह मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के असराड़ी गांव में एक विवाहिता का गला दबाकर हत्या करने की है. जहां मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज में भैंस और गाड़ी की मांग को लेकर पति सहित सुसराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.

Kaimur का क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के असराड़ी गांव निवासी चंद्रमा यादव के 24 वर्षीय पत्नी गुंजन यादव बताई जाती है. मृतक लड़की के बड़े भाई यूपी के मंझरिया गांव निवासी उपेंद्र यादव ने बताया कि उनकी बहन की शादी 17 फरवरी 2021 को असराड़ी गांव निवासी चंद्रमा यादव से हुई थी. दहेज में भैंस और बाइक की डिमांड भी की जा रही थी. दहेज में भैंस और बाईक नहीं देने पर हमारी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल वालों ने सूचना दी कि तुम्हारी लड़की की मौत हो गयी है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया.उसके बाद भभुआ के सदर अस्पताल में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब इस पर पुलिस आगे क्या कदम उठाती है यह देखना होगा.