Tuesday, December 24, 2024

Illegal Arms अवैध हथियार के दो तस्कर गिरफ्तार,कई देसी कट्टे बरामद

संवाददाता मनीष कुमार,मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियार Illegal Arms  के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन अर्धनिर्मित पिस्टल और 6 बैरल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस वालों को किसी ने दोनों आरोपियों के लिए गुप्त सूचना दी थी. जानकारी के आधार पर वासुदेवपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी की.

Illegal Arms मामले में दो गिरफ्तार

मुंगेर जिला के वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष एल बी सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चुरम्बा स्थित एम डब्लू हाई स्कूल के पास हथियार की डिलिवरी होने वाली है.इसी सूचना के आधार पर ओपी अध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने एक स्कूटी वाहन लेकर दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखकर पूछ ताछ शुरू कर दी. जिसके बाद दोनो युवकों और स्कूटी वाहन की तलाशी ली गई. पुलिस को तलाशी के दौरान कई अवैध चीज़े बरामद हुई.पुलिस ने दोनों आरोपियों से 6 अर्धनिर्मित पिस्टल ,6 वैरल और दो मोबाइल को बरामद किया .वही वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष एल बी सिंह ने बताया की अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी अवैध हथियार की डिलिवरी करने जा रहे थे

दोनों गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहमद समीर अहमद और मोहम्मद इरशाद है. दोनो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहनेवाले है.दोनों  गिरफ्तार आरोपियों ने बताया की  अभियुक्त अवैध हथियार की डिलवरी करने जा रहे थे.ओपीध्यक्ष ने बताया की मामले की छान बिन की चल रही है,इस पूरे मामलें में कौन कौन से लोग संलिप्त है इसका पता किया जा रहा है.दोनों युवकों से पूछताछ भी जारी है.हर एंगल को खंगाला जा रही है.पुलिस इस जांच में जुटी है की पकड़े गए आरोपी किसी बड़े गिरोह में जुड़े हैं या किसी छोटे मोटे गैंग के साथ इनके तार जुड़े हैं.बाकी पकड़े गए दोनों युवक को न्यायिक हिरासत ने भेजा जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news