उत्तर प्रदेश:Ayushman Bharat Yojna आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है.इसका उद्देश्य व्यक्तियों और उनके परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना है.अब योजना के लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू हो गया. यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा और लोगो के कार्ड बनाए जाएंगे. शहर और गांव में हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे. विशेष अभियान की निगरानी के लिए हर ब्लॉक में नोडल टीम का गठन किया गया है.यह टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है.
Ayushman Bharat Yojna से इतने लोगों को मिला लाभ
इस योजना को लेकर बात करें तो अभी तक कुल आठ करोड़ लाभार्थियों में से 4.15 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं.बड़े अधिकारियों ने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.कार्ड बनाने के लिए राशन दुकानदारों की भी मदद से कार्ड बनाया जाएगा और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. आंगनबाड़ी व आशा वर्कर भी इस अभियान से दूर नही हैं.वह मिलकर लोगों को गांवों में वार्डों में लगाए गए कैंप के बारे में जानकारी देंगी.इसमें साथ ही आयुष्मान ऐप से लोग किस तरह अपना कार्ड बनवा सकते हैं, इसकी जानकारी भी दी जाएगी.