शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इस बार तीन आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. सबसे बड़ा बदलाव आईएएस राकेश कुमार को विशेष सचिव (राजस्व) बनाया जाना है. इसके साथ ही आईएएस खेम पाल सिंह को विशेष सचिव (परिवहन) की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, विशेष सचिव (सचिवालय प्रशासन) राम नारायण सिंह यादव को बनाया गया है.
Uttar Pradesh | Three IAS officers have been transferred. Rakesh Kumar will now be Special Secretary Revenue, Khem Pal Singh will be Special Secretary, Transport while Ram Narayan Singh Yadav will be Special Secretary, Secretariat Administration.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 9, 2022
इससे पहले 22 नवंबर को 6 आईएएस का तबादला किया गया था.
22 नवंबर को जिन अधिकारियों का तबादला किया गया था वो थे-
गौरव दयाल मंडलायुक्त अयोध्या बनाए गए हैं.
योगेश्वर राम मिश्र मंडलायुक्त बस्ती बनाए गए हैं.
नवदीप रिणवा मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल नियुक्त किए गए हैं.
मुथुकुमारस्वामी बी. प्रभारी मंडलायुक्त मिर्जापुर बनाए गए हैं.
जगदीश MD मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ नियुक्त किए गए हैं.
अखंड प्रताप सिंह विशेष सचिव गृह विभाग बनाए गए हैं.