लखनऊ – होटल लेवाना अग्निकांड में जांच के दौरान एलडीए के करीब 22 इंजीनियर दोषी पाए गए जिसके बाद शासन ने इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही के आदेश दिए हैं. इस बीच एलडीए की एक टीम ने आज सुबह होटल को सील कर दिया साथ ही साथ मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में होटल, कोचिंग सेंटर, स्कूल, मल्टीप्लेक्स और आवासीय अपार्टमेंट्स में चेकिंग अभियान शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मानकों के विपरीत जो इमारतें पाई जाएं उन्हें सील करने के साथ उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाए और संबंधित महकमे के ज़िम्मेदार अधिकारियों को भी दंडित किया जाए.
इस बीच लखनऊ के होटल की आग की तपिश प्रयागराज तक पहुंच गई है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे राज्य के होटलों की जांच की जा रही है. जब प्रयागराज में अग्निशमन विभाग और प्रशासन ने जांच की तो कई होटल निशाने पर आ गये. कहीं पर मानक पूरे नहीं हैं तो कहीं पर कर्मचारियों को आग कैसे बुझाई जाए, इसकी जानकारी ही नहीं है. कई होटल में आपात निकास नहीं है. वहां पर लगे अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे हैं. हालात यह है कि अग्निशमन विभाग ने 50 से अधिक होटल और रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर के कारण पूछा है. आज भी अग्निशमन विभाग ने होटलों की जांच की तो कई ख़ामियां नज़र आई. हालांकि बाद में औपचारिकता के लिए उन्होंने आग पर कैसे काबू पाया जाए,इसकी जानकारी भी दी.लेकिन कुल मिलाकर जांच से जो बात सामने आ रही है उससे पता चल रहा है कि स्थिति बहुत खराब है.सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे तभी प्रदेश में लेवाना जैसे अग्निकांड को रोका जा सकता है.