Jharkhand Cabinet : झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. हेमंत सोरेन ने अपने कैबिनेट में गठबंधन के साथियों (जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी) के साथ कुल मिलकर 11 विधायकों को मंत्री बनाया है.
Jharkhand Cabinet का विस्तार, स्टीफन मरांडी बने प्रोटेम स्पीकर
विधानसभा में पहले प्रोटेम स्पीकर के रूप में स्टीफन मरांडी को शपथ दिलाई गई. फिर प्रोटेम स्पीकर ने अन्य विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई. हेमंत सरकार में जिन 11 विधायको को मंत्री बनाया गया है वो हैं-
कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर,JMM से दीपक बिरुवा,जेएमएम से ही चमरा लिंडा,RJD से संजय प्रसाद,जेएमएम के रामदास सोरेन,कांग्रेस के इरफान अंसारी,जेएमएम से हफीजुल हसन, कांग्रेस से दीपिका पांडेय, JMM से योगेंद्र प्रसाद,JMM से सुदीव्य कुमार और कांग्रेस से शिल्पी नेता तिर्की शामिल हैं.
हेमंत सरकार में सबसे पहले कांग्रेस के विधायक राधाकृष्ण किशोर को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. राधा कृष्णा किशोर छतरपुर विधानसभा से जीते हैं और विधायक के रुप में ये उनका चौथा टर्म है. इससे पहले राधाकृष्णा कांग्रेस, जेडीयू और बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.
दूसरे नंबर पर जेएमएम के दीपक बिरुवा ने मंत्री पद की शपथ ली. बिरवा चाईबासा से विधायक हैं, इन्होने भी चौथी बार चुनाव जीता है.
तीसरे नंबर पर जेएमएम के चमरा लिंडा ने शपथ ली. लिंडा लगातार तीसरी बार बिशुनपुर से विधायक चुने गए हैं, इन्हे पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
वहीं जेएमएम ने राज्य में सहयोगी राजद के एक विधायक को मंत्रिमडल मे जगह दी है. संजय प्रसाद को मंत्री बनाया गया है.संजय प्रसाद गोड्डा से चुनाव जीते हैं.
पांचवे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन ने शपथ लिया. रामदास सोरने धाटशिला से विधायक हैं. इससे पहले भू उन्हें मंतरी बनाया गया था जब वो चंपाई सोरेन ने इस्तीफा दिया था. रामदास सोरेन दूसरी बार मंत्री बने हैं.
कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को भी मंत्रिमंडल मे जगह मिली है.इरफान अंसारी तीसरी बार जामताड़ा से विधायक बने हैं. इरफान अंसारी को जब भी कैबिनेट मे जगह मिली थी जब आलमगीर आलम को जेल हुई थी. जेएमएम कोटे से अल्पसंख्यक के रूप में हफीजुल हसन को भी मंत्री बनाया गया है.