BPSC Highcourt : (रिपोर्टर- संजय कुमार) बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियो की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में दाखिल दायर याचिका पर अब अगली सुनावई 31 जनवरी को होगी. गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बिहार सरकार और बीपीएससी से 30 जनवरी तक अभ्यर्थियों के द्वारा दखिला हलफनामे के काउंटर में जवाब मांगा है. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है कि कथित गड़बडियों को देखते हुए आयोग 70वीं बीपीएससी की परीक्षा रद्द करे और री-एग्जाम कराया जाये.अब इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले से ही तय होगा कि बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा फिर करायेगा या नहीं.
BPSC Highcourt: 31 जनवरी को आयेगा फैसला
बीपीएससी के अभ्यर्थियों की याचिका पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना. सुनवाई करीब 1 घंटे 20 मिनट चली. अब इस मामले पर फैसला 31 जनवरी के दिन आयेगा. कोर्ट ने बिहार सरकार और बीपीएससी को 30 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.
परीक्षा रहेगी या होगी रद्द , सस्पेंस बरकरार
बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आयोग की 70वीं परीक्षा को लेकर दायर याचिका में एक्जाम प्रक्रिया में गड़बड़ियों और अनियमितताओं पर सवाल उठाए हैं. हालांकि कोर्ट ने गुरुवार को परीक्षा परिणाम पर किसी तरह की रोक लगाने से इंकार कर दिया है लेकिन कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया है कि 31 को जो फैसला आयेगा वो बीपीएससी के द्वारा जारी रिजल्ट पर प्रभाव डाल सकता है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बीपीएससी जनवरी में ही प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट निकालने की तैयारी कर रहा है.
कोर्ट में हुई सुनवाई को लेकर अभ्यर्थियों के वकील अशोक दुबे ने बताया कि परीक्षा के रद्द होने या ना होने का फैसला कोर्ट में बिहार सरकार और बीपीएससी के जवाब के दाखिल होने के बाद होने वाली सुनवाई में हो सकता है. फिलहाल हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर बीपीएससी की प्रक्रिया सही पाई जाती है, तब तो परीक्षा का रिजलट वेलिड माना जाएगा, लेकिन अगर याचिकाकर्ताओं का पक्ष सही साबित होता है,तब आयोग के द्वारा जारी रिजल्ट पर कोर्ट का निर्णय लागू होगा.