Monday, December 23, 2024

जिसका हाथ पकड़ा उसको जिताया, इस बार जनता का हाथ पकड़ा हैं, आपको भी हारने नहीं दूंगा: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा इन दिनों पूर्वी चंपारण के खड़तरी प्रखंड में है. यहां के बरैठा गांव में स्थानीय लोगों से विकसित बिहार को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, आज तक जिसका हाथ पकड़े हैं कोई दल कोई नेता चुनाव नहीं हारा है, इस बार आपका हाथ पकड़े हैं आपको भी हारने नहीं देंगे. भरोसा करके आप आइये और अपने पर दांव लगाइए और “जनता की सरकार बनाइए”. मैं आप तक चल कर सिर्फ आशीर्वाद मांगने आया हूं. जो काम 30-40 साल में नहीं हुआ वो मैं करने आया हूं. आपका साथ होगा तो यकीन कीजिए इस बार बिहार में जो होने वाला है वो शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा.

नीतीश कुमार जहां जाएंगे वहां हंगामा होगा: प्रशांत किशोर
वहीं माधवपुर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? आज उनकी आम सभा में लाठी, कुर्सी बरसाई जा रही है, क्योंकि लोग उनके काम से काफी दुखी नजर आ रहे हैं. मैं बिना किसी सुरक्षा के पिछले 64 दिन से चल रहा हूँ और मैंने अब तक एक भी हवलदार सुरक्षा के लिए नहीं रखा. मुख्यमंत्री के सभा में हंगामा हो रहा है तो कुछ तो नाराजगी जनता में है, तभी तो लोगों का व्यवहार उनके प्रति ऐसा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news