Monday, July 7, 2025

बिट्टू बजरंगी का विवादित बयान, रामजीलाल सुमन का सिर काटने पर इनाम देने की बात, FIR दर्ज

- Advertisement -

हरियाणा,नूंह 27 मार्च : हरियाणा में साल 2023 में हुए नूह मेवात दंगों के आरोपी राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते पुलिस के निशाने हैं. इस बार बिट्टू ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन Ramjilal Suman का सिर काटकर लाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है. बिट्टू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि बिट्टू ने भड़काऊ बयान वाला वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया. इसमें उसने कहा, मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी समाजवादी पार्टी के नेता सांसद रामजीलाल सुमन की गर्दन कटेगा, उसको गौ रक्षा बजरंग दल फोर्स की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा.

यह वीडियो गौ रक्षक बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी का है. जिस पर सारन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बिट्टू का ये वीडियो ऐसे समय आया है जब वो धार्मिक आयोजन करने जा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर एसीपी जितेश कुमार ने बताया कि बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

लोगों को भड़काने वाला वीडियो: एसीपी

एसीपी ने यह भी कहा कि जिस तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी ने डाला है, वो कहीं ना कहीं लोगों को भड़काने और आपसी भाईचारे के बीच विद्रोह फैलाने वाला है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बिट्टू बजरंगी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

Ramjilal Suman ने क्या कहा था?

बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था, भारतीय मुसलमान बाबर को आदर्श नहीं मानते. वो पैगंबर मुहम्मद और सूफी परंपराओं का पालन करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि बाबर को यहां कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने ही बाबर को आमंत्रित किया था. इसलिए अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए. हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news