Faridabad Delivery Boy : हरियाणा के फरीदाबाद के सेहतपुर में कुछ बदमाशों ने फूड कंपनी के एक डिलीवरी बॉय के साथ बुरी तरह से मारपीट की. बदमाशों ने पहले डिलीवरी बॉय की 2 घंटे तक खूब पिटाई की. इससे डिलीवरी बॉय बुरी तरह से घायल हो गया. उसे खूब चोटें आईं. इसके बाद बदमाशों ने लड़के के मुंह और पूरे शरीर पर पेशाब कर दिया. उन्होंने डिलीवरी बॉय को पूरी तरह से नग्न कर उसकी पिटाई की.
Faridabad Delivery Boy:ऑर्डर डिलेवरी करने गया था लड़का
दरअसल ये घटना रविवार रात को घटी, जब सेक्टर-37 स्थित फूड कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले सत्यम दुबे के साथ बदमाशों ने मारपीट की. सत्यम सूर्या विहार पार्ट 2 का रहने वाला है. रविवार रात को कंपनी के पास सेहतपुर नया पुल के पास स्थित मानवी प्लेस से एक ऑर्डर आया. इस ऑर्डर को सत्यम डिलीवर करने पहुंचा. वहां सत्यम का दोस्त विक्रांत भी ऑर्डर देने गया था. फिर दोनों वापस लौट रहे थे. तभी सेहतपुर नया पुल पर दोनों को बदमाशों ने घेर लिया.
चेहरे और पूरे शरीर पर पेशाब किया
पुल पर ही बदमाशों ने सत्यम के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब विक्रांत ने सत्यम को बचाने की कोशिश की तो 15-20 लोग और आ गए. उन्होंने विक्रांत के साथ भी मारपीट की. हालांकि विक्रांत अपनी जान बचाकर उनके चंगुल से भाग निकला. इसके बाद आरोपी सत्यम को एक स्कूल के पास खाली पड़े प्लॉट में गए और वहां भी उसकी पिटाई की. जब सत्यम बेहोश हो गया तो बदमाशों ने उसे होश में लाने के लिए उसके चेहरे और पूरे शरीर पर पेशाब किया.
पैसे छिनकर भाग गए बदमाश
पीड़ित ने बताया कि जब वह होश में आ गया तो फिर से आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. विक्रांत ने सत्यम के साथ हो रही मारपीट की जानकारी फोन कर उसके पिता को दे दी थी. पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराया. इसके बाद जब विक्रांत ने शोर मचाया कि पुलिस आ रही है. मैंने पुलिस को फोन कर दिया तो सभी आरोपी भाग निकले.लेकिन पैसे छिनकर भाग गए. पीड़ित सत्यम ने बताया कि आरोपी आपस में अपने नाम लक्की, सुक्खी, हिमांशु, सन्नी, बॉबी, रोहन, दीपक, ऋषि और सल्लू कहकर पुकार कर रहे थे.
तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित का कहना है कि वह आरोपियों को नहीं जानता. पकड़े गए आरोपियों में दीपक, बॉबी और धीरज शामिल हैं. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सत्यम को घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.