Wednesday, October 16, 2024

हरियाणा में भी काम कर गई भाजपा की ये ट्रिक – सीएम बदलो…जीतो चुनाव

Haryana Result 2024 , नई दिल्ली :  हरियाणा में एक बार फिर से भाजपा की वही रणनीति काम कर गई है जिसे पार्टी ने  हर उस स्टेट में आजामाया जहां जनता सरकार से नाराज थी.  हरियाणा चुनाव से पहले भाजपा ने ये ट्रिक को गुजरात और उत्तराखंड मे अपना चुकी है और ये ट्रिक 10 प्रतिशत जीताऊ रही .

Haryana Result 2024 : हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार पक्की   

हरियाणा में भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है, मतगणना लगभग आखिरी चरण में है और अभी तक आ रहे रिजल्ट के मुताबिक भाजपा 90 में से  49 सीटों पर लगभग जीतती नजर आ रही है. 29 सीटों पर जीत चुकी है वहीं 20 सीटों पर भारी अंतर से आगे चल रही है, ऐसे में ये माना जा सकता है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ एक तीसरी बार हरियाणा मे सत्ता में वापसी कर रही है.

हरियाणा में इस जीत की बढ़त के साथ ही ये चर्चा एक बार फिर से चल पड़ी  है कि क्या भाजपा का यही मूल मंत्र है कि पहले पांच साल काम ना भी करो तो आखिर के 6 महीने में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर ये बताओ कि पिछले ने काम नही किया तो क्या अगला का जरुर करेगा और इसके साथ ही जनता की नाराजगी कम हो जाती है.

 भाजपा की ट्रिक

इससे पहले बीजेपी ये रणनीति गुजरात और उत्तराखंड में आजमा चुकी है. दरअसल बीजेपी अपने किसी भी राज्य में लंबे कार्यकाल के खिलाफ उपजे जनता के गुस्से को दबाने और एंटी इनकम्बेंसी को दबाने के लिए चुनावों से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री को बदल देती है .गुजरात में पिछले मुख्यमंत्री विजय रुपानी को हटा कर उनकी जगह पर भूपेंद्र पटेल सीएम बनाये गये. फिर उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को हटाकर पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया. इन जगहों पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की.यही ट्रिक हरियाणा मे भी आजमाया. हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को केवल 6 महीने पहले पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया गया और सारे गुणा गणित के साथ भजापा अपने इस प्रयोग में सफल हो गई. भाजपा ने सीएम बदलने के साथ साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को भी बदल दिया.

हरियाणा चुनाव ने एक बार फिर से इस बात को चर्चा में ला दिया है कि क्या भाजपा की पुरानी ट्रिक ही हरियाणा में काम कर गई और चुनावी की बाजी पलट गई. गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के चुनावी इतिहास में किसी भी पार्टी ने लगातार तीन बार चुनावों में जीत दर्ज नहीं की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news