Haryana Political Crisis अब नया रुप लेता नज़र आ रहे है. पिछले दिनों तीन निर्दलीय विधायकों के नायब सिंह सैनी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद, अब JJP के दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट की मांग की.
Haryana Political Crisis कांग्रेस कदम उठाए और परिवर्तन के लिए राज्यपाल को लिखे-जेजेपी
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग की. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, “2 महीने पहले जो सरकार बनी थी आज वे अल्पमत में चली गई है क्योंकि उनका समर्थन करने वाले 2 विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. 3 विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. JJP ने खुलकर कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम बाहर से उसका समर्थन करेंगे. हमने मांग की है कि फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश करें. कांग्रेस कदम उठाए और परिवर्तन के लिए लिखित में राज्यपाल को लिखे.”
उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास “बहुमत” नहीं है तो राज्यपाल को हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए.
कांग्रेस ने भी राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की
वहीं झज्जर में चुनाव प्रचार कर रहे रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुडा ने कहा, “हरियाणा में जिस प्रकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दिया है इससे यहां की सरकार अल्पमत में आ गई है. अल्पमत की सरकार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है. ये सरकार तुरंत इस्तीफा दे यदि इस्तीफा नहीं देती है तो राज्यपाल महोदय को मामले का संज्ञान लेते हुए हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराना चाहिए.”
ये(कांग्रेस) लोग मुंगेरी लाल के सपने देखते रहते हैं-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनकी सरकार किसी संकट में नहीं है. उनके पूर्ववर्ती और पार्टी सहयोगी एमएल खट्टर ने भी दावा किया कि कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और “चिंता की कोई बात नहीं है”.
करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “…ये(कांग्रेस) लोग मुंगेरी लाल के सपने देखते रहते हैं. काम इन्होंने किए नहीं और जनता ने इन्हें नकार दिया है… जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार की गति बढ़ जाती है… लोगों को प्रताड़ित करने का काम कांग्रेस वाले करते हैं… आने वाले समय में जब विधानसभा के चुनाव होंगे तो बड़ी संख्या के साथ राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार आएगी.”
आपको बता दें, राज्य में तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण ऐसे समय में नज़र आ रहे है जब लोकसभा चुनाव के फौरन बाद अक्टूबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें- Anant Singh: ललन सिंह के लिए वोट मांगने के आरोपों पर बोले- मैं अभी…