Thursday, March 13, 2025

Haryana LPG Cylinder : गरीब परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर,49 लाख परिवारों को होगा लाभ, ऐसे मिलेगी सब्सिडी..

Haryana LPG Cylinder : हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं . इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जनहितकारी योजनाओं की घोषणा करने में लग गई है. सोमवार को हरियाणा सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. सरकार ने हर घर की महिलाओं तक सस्ते में घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए ‘हर घर-हर गृहिणी योजना’ पोर्टल की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार ने गरीब परिवारों को सालाना 1500 करोड़ रुपये गैस सब्सिडी देने की घोषणा की है. हरियाणा सरकार की इस योजना से प्रदेश के करीब 49 लाख परिवारों लाभान्वित होंगे .

Haryana LPG Cylinder 500रु में उपलब्ध कराने का सीएम ने किया था वादा

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के मौके पर जिंद में  महिलाओं से सस्ते गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था . सीएम के वादे को हरियाणा सरकार ने धरातल पर उतार दिया है. प्रदेश सरकार ने 500 रुपये में घरेलू गैस उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है.

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए सोमवार को हर घर-हर गृहिणी योजना के नाम से एक पोर्टल लांच  किया जिसमें गरीब परिवारों की महिलाओं को सस्ता गैस सिलेंडर पाने के लिए पोर्टल पर तत्काल अपना पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है.

गरीबों के जीवन को सुगम बनाना बीजेपी का उद्देश्य- सैनी

चंडीगढ़ में हर घऱ गृहणी योजना का पोर्टल लांच करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस योजना के जरिये प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलने वाला है. नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन भाजपा सरकार का उद्देश्य ही है कि गरीब और अंत्योदय परिवारों के जीवन को सुगम बनाया जाए.

500 रुपये में बीपीएल परिवारों को मिलेगा सिलेंडर

चंडीगढ़  में पोर्टल का उद्घाटन करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस का सिलेंडर दिया जाएगा. हर एक सिलेंडर पर पांच सौ से उपर जो भी खर्च होगा उसे हरियाणा सरकार वहन करेगी. जो उपभोक्ता है उनके खाते में सब्सिडी का पैसा डाल दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस समय हरियाणा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 822 रुपये हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news