Haryana Election date change: चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान तारीख बदल 5 अक्तूबर कर दी है. इससे पहले, मतदान 1 अक्टूबर को होना था. हलांकि, 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
Haryana Election date change की क्या बताई वजह
चुनाव आयोग ने तारीख बदलने को लेकर जारी एक अधिसूचना में कहा, ” राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, राज्य राजनीतिक दलों और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी. उनका कहना था कि हरियाणा के बिश्नोई समुदाय के लोगों के सदियों पुराने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने के लिए राजस्थान जाने की परंपरा है. ”
चुनाव आयोग की अधिसूचना में कहा गया है, “इससे बड़ी संख्या में लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा सकता है और हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है.”
हरियाणा भाजपा नेता ने चुनाव टालने की मांग की थी
24 अगस्त को हरियाणा भाजपा की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य वरिंदर गर्ग ने कहा था, “हमने चुनाव टालने की मांग करते हुए तर्क दिया है कि 1 अक्टूबर (मंगलवार) को विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले एक सप्ताहांत है और उसके बाद और भी छुट्टियां हैं, जिससे मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है, क्योंकि लोग लंबे वीकएंड पर छुट्टी मनाने जाते हैं.”
वहीं चुनाव की तारीखें बदलने को लेकर विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की आलोचना की है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के रुख से पता चलता है कि उसने पहले ही हार स्वीकार कर ली है.
Haryana Assembly Election: अब 5 अक्तूबर को होगा मतदान
इस महीने की शुरुआत में चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 1 अक्तूबर को होना था जो अब 5 अक्तूबर को होगा और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाने थे जो अब 8 अक्तूबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें-Meerut-Lucknow Vande Bharat Case: ये वीडियो BJP के चाल, चरित्र और चेहरे का गवाह है- कांग्रेस