Thursday, September 12, 2024

Meerut-Lucknow Vande Bharat Case: ये वीडियो BJP के चाल, चरित्र और चेहरे का गवाह है- कांग्रेस

Meerut-Lucknow Vande Bharat: शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुवली हरी झंडी दिखा शुरु की गई मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में एक महिला और उसके साथी ने आरोप लगाया कि ट्रेन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार किया.

महिला ने लगाया बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि जब वे खाना लेने के लिए ट्रेन के कोच से गुजर रही थीं, तो उन्हें रोका गया. उनके अनुसार, एक व्यक्ति ने उनका रास्ता रोक लिया और दावा किया कि केबिन भाजपा सदस्यों के लिए आरक्षित है और उन्हें वहां से गुजरने की अनुमति नहीं है.
महिला का कहना है कि जब वो खाना लेकर लौटने लगी तो फिर स उसे रोका गया और उसके साथ हाथापाई की गई.
महिला ने वंदे भारत ट्रेन के अंदर संवाददाताओं से कहा, “हम खाना खाने के लिए केबिन से गुजर रहे थे, तभी एक अंकल ने हमें रोक लिया और कहा कि यह भाजपा का केबिन है और हम इसमें नहीं जा सकते.” महिला ने खुद को बीजेपी से जुड़ा बताते हुए कहा, “जब हम वापस लौट रहे थे, तो उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया और हमें धक्का दिया, यह पूछते हुए कि हम बार-बार केबिन के चारों ओर क्यों घूम रहे हैं. हम भी भाजपा से जुड़े हुए हैं, लेकिन इस तरह के लोग पार्टी को बदनाम करते हैं.”

ये वीडियो BJP के चाल, चरित्र और चेहरे का गवाह है-कांग्रेस

वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए कांग्रेस ने भी महिला के वीडियो को ट्वीट किया और लिखा, “नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. फिर इस ट्रेन में BJP के नेताओं ने कब्ज़ा जमा लिय. ट्रेन में मौजूद एक महिला यात्री जब खाना लेने जा रही थी, तो BJP के नेताओं ने उससे बदसलूकी और मारपीट की. ये वीडियो BJP के चाल, चरित्र और चेहरे का गवाह है. ”

Meerut-Lucknow Vande Bharat Case: महिला के भाई ने क्या कहा

ट्रेन में महिला के साथ सफर कर रहे उसके भाई ने बताया वह खुद को भाजपा समर्थक और इंफ्लूएंसर है. उसने कहा कि, बीजेपी ने उन्हें ट्रेन के उद्घाटन को कवर करने के लिए आमंत्रित किया था. इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “भाजपा ने हमें इंफ्लूएंसर के तौर पर काम पर रखा है. वे ट्रेन को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं और मेरी बहन के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे.”

पीएम मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअली मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन से यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में करीब एक घंटे का समय बचाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Haryana lynching: गोमांस खाने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news