Haryana Assembly Elections,चंडीगढ़ : हरियाणा मे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. शनिवार को बीजेपी ने पंचकुला में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस बैठक में गृहमंत्री शाह ने ऐलान किया कि प्रदेश में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव में बीजेपी मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के चेहरे के साथ ही चुनाव लड़ेगी. नायब सिंह सैनी ही अगले सीएम के लिए बीजेपी का चेहरा होंगे.
Haryana Assembly Elections : अमित शाह का कार्यकर्ताओं को भरोसा,मन से संशय निकाल दीजिये
शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने प्रदेश भर से आये करीब साढे 4 हजार कार्यक्ताओं को पंचकुला में कार्यकारिणी की बैठक में संबोधित किया. अमित शाह ने खुले मंच से कार्यकर्ताओं को कहा कि आप अपने मन से इस संशय को निकाल दीजिये कि हम किसी के साथ जायेंगे, भाजपा को किसी बैसाखी की जरुरत नहीं है. अगली सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनायेंगे.
केंद्र में तीसरी बार सरकार बनी, हरियाणा में बनेगी सरकार
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सिंह सैनी जनता का विश्वास जीतेंगे. केंद्र में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है,इसमें हरियाणा का बड़ा रोल है. वहीं नायब सिंह सैनी ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि गृहमंत्री शाह ने आने वाली विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत आधारशिला रखी है.
हरियाणा में बीजेपी का सीएम चेहरा नायब सिंह सैनी होंगे
हरियाणा लोक सभा चुनाव से थोड़े ही समय पहले मनोहर लाल खट्टर को हटा कर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया था.सैनी ने 12 मार्च को बतौर सीएम प्रदेश का कार्यभार संभाला और फिर देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई. इसलिए सैनी को काम करने के लिए बहुत समय नहीं मिल पाया है. इस बीच पार्टी में कयास लगाये जा रहे थे कि प्रदेश में सीएम का चेहरा कोई और हो सकता है लेकिन ग़हमंत्री शाह ने सभी कयासो को विराम लगाते हुए नायब सिंह सैनी के नाम का ऐलान कर दिया औऱ साफ कर दिया कि अगला चुनाव बीजेपी नायब सिंह सैनी के नृतेव में ही लड़ा जायेगा.
वर्तमान विधानसभा में सदस्यों की संख्या
आपको बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए अक्टूबर मे चुनाव होने हैं. वर्तमान में हरियाणा में बीजेपी की सरकार है.
NDA – 44 विदायक है जिसमें 42 विधायक बीजेपी के है. एक विधायक हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) और एक विधायक निर्दलीय से शामिल हैं.
India Alliance India- वहीं विपक्ष में इंडिया एलायंस भारत में कांग्रेस के 28 , जेजेपी के दस और 4 विधायक निर्दलीय हैं.