Saturday, January 11, 2025

Haryana Assembly Election: कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन पर आप संसद संजय सिंह बोले-‘हम इसका स्वागत करते हैं…’:

Haryana Assembly Election: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को उन खबरों का स्वागत किया कि राहुल गांधी हरियाणा में संभावित गठबंधन के बारे में कांग्रेस नेताओं से राय मांग रहे हैं.
हालांकि, सिंह ने कहा कि अंतिम निर्णय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से परामर्श के बाद ही लिया जाएगा.

कांग्रेस के साथ गठबंधन का संजय सिंह ने किया स्वागत

हरियाणा चुनाव में गठबंधन को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित बयान पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “हम इसका स्वागत करते हैं. हमारी प्राथमिकता भाजपा को हराना है… हमारे हरियाणा प्रभारी संदीप पाठक और सुशील गुप्ता इस पर चर्चा करेंगे और अंतिम निर्णय लेंगे और अरविंद केजरीवाल को इसके बारे में सूचित करेंगे और उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा…”

राहुल गांधी ने सीईसी में रखा गठबंधन का विचार-मीडिया रिपोर्टस्

दरअसल मीडिया में ऐसी रिपोर्ट थी कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के दौरान इस विषय को उठाया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार 2014 से सत्ता में है और सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. इसलिए कांग्रेस भाजपा विरोधी मतों के विभाजन को रोकने के लिए यह विचार कर रही है.

इंडिया में साथ लेकिन पंजाब और दिल्ली में आमने-सामने

राष्ट्रीय स्तर पर, आप और कांग्रेस विपक्षी दल इंडिया के 28 घटक दलों में से हैं. दोनों ने लोकसभा चुनावों के लिए चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में गठबंधन किया था.
हालांकि, दोनों के बीच काफी दुश्मनी बनी हुई है क्योंकि आप का जन्म 2011 में तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से हुआ था. इसने दिल्ली और पंजाब में भी कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है.
पंजाब में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ा था. और दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी इस गठबंधन का असर पड़ेगा

Haryana Assembly Election: 5 अक्टूबर को होगा मतदान

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh encounter: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 9 माओवादी के मारे जाने पर पक्ष-विपक्ष दोनों ने थपथपाई जवानों की पीठ, सीएम बोले-बहादुरी को सलाम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news