Chhattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में कम से कम 9 माओवादी मारे जाने की खबर है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान नौ माओवादियों को मार गिराया है. खासबात ये है कि इस ऑपरेशन में एक भी जवान घायल नहीं हुआ है.
हम अपने जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने पर कहा, “जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है, हमारे जवान लड़ रहे हैं. हम अपने जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं. अभी 9 नक्सली मारे गए हैं, हम अपने जवानों की इस बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करते हैं, बहुत जल्द इस राज्य से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा.”
पूरा बस्तर शांतिपूर्ण तरीके से विकास के पथ पर दौड़ने जा रहा है- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने पर कहा, “यह DRG और CRPF का संयुक्त अभियान था जिसमें बीजापुर और दंतेवाड़ा क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान 9 नक्सलियों को मार गिराया गया. यह जवानों की भुजाओं की ताकत है जिसके दम पर आज पूरा बस्तर शांतिपूर्ण तरीके से विकास के पथ पर दौड़ने जा रहा है.”
यह हमारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की निगरानी का नतीजा है- टी.एस. सिंह देव
कांग्रेस नेता टी.एस. सिंह देव ने नक्सलियों के मारे जाने पर कहा, “यह हमारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा की जा रही लगातार निगरानी का नतीजा है. सरकार पिछले सालों से इस गंभीर समस्या का सामना कर रही है लेकिन धीरे-धीरे उसे इसमें सफलता मिल रही है… आज एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया जिसमें 9 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, अभी भी तलाश जारी है…”