Gujarat fire: शनिवार गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई. दोपहर में लगी आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने कहा शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का मैसेज जारी किया गया है.
करीब 20 शव बरामद किए जा चुके हैं- राजकोट के पुलिस आयुक्त
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने एएनआई को बताया कि, “दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है. हम यथासंभव अधिक से अधिक शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल, करीब 20 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. जांच कराई जाएगी. गेमिंग जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति है. हम लापरवाही और इससे हुई मौतों के लिए अपराध दर्ज करेंगे…”
Gujarat fire, सीएम ने एक्स पर पोस्ट लिख दी जानकारी
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिये हैं. भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, “राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.”
सरकार मामले पर कार्रवाई करेगी- भाजपा विधायक दर्शिता शाह
राजकोट के गेम ज़ोन में लगी आग पर भाजपा विधायक दर्शिता शाह ने कहा, “आज राजकोट में बहुत दुखद घटना घटी है. राजकोट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक गेम ज़ोन में आग लगने से बच्चों की मृत्यु हुई है. बचाव दल की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचा सके. सरकार मामले पर कार्रवाई करेगी लेकिन अभी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाना है…”