Sunday, September 8, 2024

बारिश से खराब हुई सड़कों की रिपेयरिंग लिए अभियान ग्रेटर नोयडा प्रा.चलायेगा अभियान

ग्रेटर नोएडा

बीते दिनों भारी बारिश के चलते खराब सड़कों को रिपेयर करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शीघ्र ही अभियान चलाएगा.ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी महाप्रबंधक सलिल यादव ने मंगलवार शाम सभी वर्क सर्किल प्रभारियों के साथ बैठक की जिसमें इसके लिए निर्देश दिए गये.महाप्रबंधक ने ग्रेटर नोएडा के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनको सौंदर्यीकृत कराने के भी निर्देश दिए गये.

सलिल यादव ने कहा कि सभी वर्क सर्किल के प्रभारी अपने एरिया में घूमकर देख लें कि बारिश  के चलते कहां-कहां पर सड़कें खराब हुई हैं. उनको तत्काल रिपेयर कराने का इंतजाम करें, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो. उन्होंने खराब सड़क और रिपेयर के बाद की फोटो सहित ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है. महाप्रबंधक ने ग्रेटर नोएडा एरिया में स्थित तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसका सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए. अतिक्रमण हटाने के साथ ही तालाबों की सफाई भी कराई जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि किसी नाली का गंदा पानी तालाबों में न जाने पाए. तालाबों के किनारे फुटपाथ बनाया जाएगा.पौधरोपण भी कराया जाएगा. इन कार्यों को कराने के लिए हर वर्क सर्किल में एक-एक नोडल अफसर नियुक्त करने के निर्देश दिए. इनके बीच बेहतर तालमेल बनाने व निगरानी रखने के लिए एक वरिष्ठ नोडल अफसर तैनात कर दिया है. यह जिम्मेदारी वर्क सर्किल आठ के प्रभारी नागेन्द्र सिंह को दी गई है.जीएम ने सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. सभी वर्क सर्किल को अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखने और कहीं भी अतिक्रमण मिलने पर उसे ढहाने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि गंगाजल परियोजना शीघ्र पूरी होने वाली है. इस माह के अंत तक इसका औपचारिक शुभारंभ हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लें. स्मार्ट विलेज, खेल के मैदान, वेंडिंग जोन आदि प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए प्रभारी महाप्रबंधक ने इन सभी को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news