दो पार्ट वाली बीबीसी सीरीज (BBC documentary) इंडिया: द मोदी क्वेश्चन पर सरकार की औपचारिक प्रतिक्रिया आ गई है. सरकार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी इस बीबीसी की सीरीज (BBC documentary) की आलोचना करते हुए उसे ‘पक्षपातपूर्ण प्रोपेगेंडा’ बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- “डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary) उस एजेंसी का प्रतिबिंब है जिसने इसे बनाया है.”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमें लगता है कि यह बदनाम करने के लिए डिजाइन किया गया प्रचार का हिस्सा है. पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और निरंतर औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है.”
आपको बता दें दो पार्ट वाली बीबीसी सीरीज (BBC documentary) इंडिया: द मोदी क्वेश्चन ने 2002 दंगों पर बनी है. सीरीज में तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यक के बीच तनाव को दिखाया गया है. ये डॉक्यूमेंट्री 2002 के दंगों में उनकी भूमिका के बारे में दावों की जांच कर रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे.