Giriraj Singh NRC : भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय कपड़ामंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से एनआरसी (NRC) के मुद्दे पर बयान देकर सियासी हलचल पैदा करने की कोशिश की है. गिरिराज सिंह का कहना है कि पूरे देश में एनआरसी लागू करने की जरुरत है. केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी के हिंदुवादी एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए नेता विपक्षी राहुल गांधी पर खास वर्ग की तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है.
Giriraj Singh NRC- पूरे देश में एनआरसी लगाने की जरुरत
गिरिराज सिंह ने मीडिया से टीवी चैनल NEWS 18 BIHAR से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में एनआरसी की जरूरत है. अगर देश में एनआरसी कानून लागू नहीं किया गया तो कई इलाकों में भारतवंशियों की संख्या घट जाएगी . पूरे देश में 200 से अधिक ऐसे जिले हैं जहां अगर एनआरसी कानून लागू नहीं किया गया तो अवैध रूप से आने वाले रोहांगिया और बांग्लादेशियों की आबादी मूल निवासियों से ज्यादा हो जाएंगी.
राहुल गांधी पर तुष्टिकरण का आरोप
गिरिराज सिंह ने देश में अवैध रुप से बढ़ रहे रोहिंग्यास और बंग्लादेशियों के आने के मामले पर भी राहुल गांधी को घेरा. केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता और मंत्री अनिरुद्ध सिंह के मस्जिद वाले बयान की याद दिलाते हुए कहा कि अब तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंत्री भी पहचान पत्र की जरूरत महसूस करने लगे हैं. अवैध घुसपैठ को लेकर विधानसभा के भीतर राहुल गांधी के मंत्री जांच और सर्टिफिकेट देने की मांग कर रहे हैं.
अनिरुद्ध सिंह ने क्या दिया था बयान
‘ये कैसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है प्रदेश में, जो रोज नए जमात वाले आ रहे हैं. जिनका कोई अता पता ही नहीं है. क्या ये रोहिंग्या मुसलमान हैं, मैं खुद एक दो लोगों को जानता हूं, जो बांग्लादेश से आए हैं, उनकी वेरिफिकेशन होनी चाहिए. यहां पर 190 लोगों हैं, जो रजिस्टर्ड हैं तो 1900 कैसे हो गए? आज आप किसी भी बाजार में चले जाइए. चाहे आप संजौली या ढली चले जाइए, लोगों के चलने के लिए जगह नहीं है. आज संजौली बाजार में औरतों का चलना मुश्किल हो गया है. मैं इस बात का व्यक्तिगत गवाह हूं. यहां नशे का कारोबार और क्राइम बढ़ रहा है. इसके पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए. मैं मांग करता हूं कि 190 लोगों की वेरिफिकेशन की जाए और बाकी लोगों का साफ किया जाए’
गिरीराज सिंह के बयान पर बिहार में गर्माई सियासत
केंद्रीय मंत्री के इस ताजा बयान पर अब बिहार में राजनीतिक प्रतिक्रिया शुरु हो गई है. आरजेडी ने इस एक बार फिर से देश को बांटने वाली बयान बताया है, वहीं जेडीयू ने इस पर प्रतिक्रिया देने से बचती नजर आई. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के मुतािक इस मुद्दे पर अभी विचार करने की जरुरत पर बल दिया है.जेडीयू ने कहा कि बिहार ने इस मामले में एक नजीर पेश किया है. यहां शिक्षा के विकास पर बल दिया गया है , शैक्षणिक विकास से हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. देश की समस्याओं की जड़ में अशिक्षा है.