Thursday, February 6, 2025

Giriraj Singh का पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज, जब सत्ता में थे तो क्यों नहीं आई याद?

संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय:  अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जिस वक्त उनके पिताजी मुख्यमंत्री थे उस वक्त तेजस्वी यादव को भारत रत्न दिलाने की याद नहीं आई और आज वह काशीराम, श्री कृष्णा बाबू एवं दशरथ मांझी तथा अन्य लोगों को भारत रत्न दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Giriraj singh Tejasvi yadav Begisarai
Giriraj singh Tejasvi yadav Begisarai

Giriraj Singh : मोदी सरकार करती है सभी का सम्मान   

नरेंद्र मोदी की सरकार भारत के विकास के साथ-साथ महापुरुषों का सम्मान करना भी जानती है और नरेंद्र मोदी की सरकार में महापुरुषों को भारत रत्न से नवाजा भी जा रहा है. वहीं राहुल गांधी के द्वारा प्रगति मैदान टनल पर किए गए ट्वीट की बात करते हुए उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार विकास के नए आयाम लिख रही है . अगर नरेंद्र मोदी की सरकार में संसद भवन बनाया गया तो गांव में 50,000 पंचायत भवन का भी निर्माण किया जाएगा. इतना ही नहीं सड़कों का जाल भी बिछाया गया और विकास के हर पहलू पर कार्य किए जाएगा.

Giriraj Singh Rahul Gandhi
Giriraj Singh Rahul Gandhi

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को मिला Giriraj Singh का साथ,कहा बने रहेंगे मुख्यमंत्री, ममता बैनर्जी…

वही उन्होंने AIMIM ने नेता असदुद्दीन ओवैसी पर चोट करते हुए कहा कि 1947 में भारत के विभाजन के समय ही अगर ओवैसी जैसे लोग पाकिस्तान चले गए होते तो आज यह परिस्थितियां सामने नहीं आती. दरअसल ओवैसी ने शायराना अंदाज में कहा था कि हुक्मरान हो गए कामीने लोग, खाक में मिल गए नगीने लोग. असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी  कहा था कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे और बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया जा रहा था. उस वक्त नरसिम्हा राव ने पूजा का बहाना करके कार्रवाई से इनकार किया था.

‘तेजस्वी यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है’

गिरीराज सिंह ने नरसिंहा राव, लाल कृष्ण  आडवाणी  को भारत रत्न दिये जाने पर कहा कि  लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा निकाली थी. आंदोलन किया .आज ऐसे लोगों को भारत रत्न दिया जा रहा है. वही तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. उन्होंने सभी विधायकों को नजरबंद कर दिया है. जबकि यहां सभी के मन का दरवाजा खुला हुआ है. वही श्वेत पत्र के संबंध में उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार श्वेत पत्र जारी कर विकास के आयाम से जनता को परिचित कर रही है. यह कोई एजेंडा नहीं है. नरेंद्र मोदी की सरकार में विकास के जो काम किए गए उसे ही जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news