बेगूसराय : जबसे CAA कानून लागू हुआ है तभी से हर तरफ बयानबाजी हो रही है और CAA पर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. पूर्वोतर के कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में CAA लागू किया गया है. इस कानून के लागू होने के बाद से अब दूसरे देशों के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.
विपक्ष लगातार इस कानून के लागू होने के समय को लेकर सवाल उठा रहा है. विपक्षियों का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए केंद्र सरकार ने इस कानून को लागू किया है. वहीं बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने CAA को लेकर विपक्ष पर किया पलटवार
बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुआ कहा कि अरविंद केजरीवाल हिन्दुओं को गाली दे रहे हैं. जबकि पाकिस्तान में हिन्दुओं की बेटी को वहां मंडप से उठाकर ले जाते हैं, तब इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता है. ऐसे लोगों को जब वहां न्याय नहीं मिलेगा तो वह हिंदुस्तान ही आएगा ना. दूसरे देश के हिन्दुओं को केजरीवाल चोर बता रहे हैं लेकिन बांग्लादेश रोहिंग्या को लेकर इनकी जुबान नहीं खुल रही है क्योंकि वह इनका वोट बैंक है.
ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion : अब शुक्रवार को होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी…
आगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा जो भारतवंशी पाकिस्तान में तबाह और बर्बाद हुए हैं, या जो अफगानिस्तान में सिख भाई हैं उनको कौन सहारा देगा. इन लोगो को सहारा देने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने यह कानून बनाया है. भारतवंशियों को कौन सहारा देगा ? अगर भारतवंशी यहां नहीं आएंगे तो कहा जायेंगे. यह विपक्ष की विकृत मानसिकता हैं, जो हिन्दुओं को लेकर ऐसी सोच रख रहे हैं.