पिछले तिमाही के मुकाबले अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार आधे से भी कम रह गई है. बुधवार को आए जीडीपी ग्रोथ के आकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में 2022-23 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच देश की अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार 6.3 फीसदी रही. जबकी इसी वर्ष कि पहली तिमाही यानी 2022-23 के अप्रैल से जून के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने 13.5 फीसदी के दर से विकास किया था. जो की पिछले वर्ष यानी 2021-22 की दूसरी तिमाही से काफी ज्यादा था. 2021-22 की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही थी. जो कि इस बार की दर से 2 पवाइंट से भी ज्यादा है. जबकि 2020-21 की दूसरी तिमाही में जीडीपी – 7.5 फीसदी ( नेगेटिव में) रही थी. ये कोरोना का दौर था.
पिछले तिमाही के मुकाबले आधे से भी कम रह गई GDP ग्रोथ रेट, 2022-23 की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी
- Tags
- economic growth
- Economic Growth Rate
- economy growth
- gdp growth
- gdp growth in india
- gdp growth rate
- gdp growth rate 2021 studyiq
- gdp growth rate india
- gdp growth rate of india
- gdp growth rate of india upsc
- growth
- growth rate
- india economic growth
- india gdp growth
- india gdp growth 2022
- india gdp growth rate
- india growth rate
- india's gdp growth
- india's gdp growth rate
- india's q2 gdp growth rate
- indias gdp growth rate 2021
- the bharat now
- thebharatnow.in
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.