लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे के भाई पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के मकान को लखनऊ प्रशासन ने सील कर दिया. विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे का घर लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में है. पूरा घर 297 वर्ग मीटर में बना हुआ है.इस घर की कीमत तकरीबन एक करोड़ से भी अधिक आंकी गई है.
सील करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो. कानून व्यवस्था ठीक रहे इसके लिए मौके पर चौबेपुर पुलिस और कृष्णा नगर पुलिस तैनात रही. गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के घर को सील करने की कार्रवाई डीएम के आदेश के बाद हुई है.