लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेस-वे Ganga Express Way की समीक्षा बैठक ली. इसके साथ ही प्रदेश में दो नए एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिये. 17 नवम्बर को विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने फर्रूखाबाद को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए.
Ganga Express Way उत्तर प्रदेश की नई पहचान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में साढ़े छह साल में बने एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिली है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बाद गंगा एक्सप्रेसवे, बलिया लिंक और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की राइडिंग क्वालिटी और बेहतर करने के लिए जारी अनुरक्षण कार्य को समय से पूरा करने के भी सीएम ने निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के एक लिंक एक्सप्रेस-वे की जरूरत है. इस एक परियोजना से सभी एक्सप्रेस-वे आपस में जुड़ जाएंगे. सीएम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को सौर एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित करने के काम की गति तेज करने के लिए भी कहा.
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट जारी
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट जारी हो चुका है. चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 14 किमी का होगा. पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गंगा, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस के दोनों ओर औद्योगिक क्लस्टर के विकास की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा. गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे 11, बुंदेलखंड में 6, आगरा-लखनऊ में 5, पूर्वांचल में 6 और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में 2 औद्योगिक गलियारे विकसित किये जायेंगे. मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे हर हाल में दिसंबर 2024 तक आम जनता के लिए खोलने का निर्देश भी दिए, ताकि प्रयागराज कुंभ 2025 में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु गंगा एक्सप्रेसवे पर यात्रा का लाभ उठा सकें.