कांग्रेस ने रविवार 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की. शुक्रवार को ही कांग्रेस ने कहा था कि वो नवरात्र के पहले दिन अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
पिछले पूरे हफ्ते दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में पांचों चुनावी राज्यों में रणनीति बनाने के लिए सीईसी की बैठक हुई थी. उसके बाद ही उम्मीदवारों को सूची को अंतिम रूप दिया गया. कांग्रेस के लिए ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि, बीजेपी ने मार्च 2021 में कमलनाथ सरकार गिरा कर सत्ता पर कब्जा किया था. तब 22 मौजूदा कांग्रेस विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) द्वारा मार्च 2021 की घटनाओं के लिए सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की. कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “इस बार जनता पिछले दरवाजे से मध्य प्रदेश में अलोकतांत्रिक भाजपा सरकार नहीं बनने देगी. इस बार गद्दारों को करारा जवाब मिलेगा. कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है, ”
छिंदवाड़ा से कमल नाथ, राघीघाट से जयवर्धन सिंह मैदान में
पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 144 पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की. राज्य में पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ को उनके छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघीघाट सीट से मैदान में उतारा गया है. वह पिछली कमलनाथ सरकार में मंत्री थे. अन्य प्रमुख नेताओं में मध्य प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश विधान सभा की सदस्य विजयलक्ष्मी साधो और मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य लक्ष्मण सिंह के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं.
कमालनाथ के हाथ है मध्य प्रदेश की कमान
कमलनाथ राज्य में कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं और फिलहाल कांग्रेस के जमीनी नेताओं में सबसे बड़ा नाम है. बात अगर 2018 का करें तो, कमलनाथ ने तब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन चार स्वतंत्र विधायकों, दो बीएसपी विधायकों और एक एसपी विधायक के समर्थन के साथ 15 साल बाद राज्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी कराते हुए उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी. बाद में उन्होंने अपने परंपरिक छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव जीता था.
पहली सूची जारी होने पर कमलनाथ ने कहा, “हमारी पूरी तैयारी है, हमने जो लिस्ट जारी की है उसमें 65 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 से कम है, 19 महिलाएं हैं, हमने जो कहा था वह किया है. उन बिचारो(BJP) के पास क्या बचा है?”
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यंमत्री कमलनाथ ने पार्टी की सूची जारी होने पर कहा, “हमारी पूरी तैयारी है, हमने जो लिस्ट जारी की है उसमें 65 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 से कम है, 19 महिलाएं हैं, हमने जो कहा था वह किया है। उन बिचारो(BJP) के पास क्या बचा है?” pic.twitter.com/g1e8ABLUUT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
17 नवंबर को होंगा मतदान
कांग्रेस मध्य प्रदेश में बीजेपी से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है, राहुल गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहले से ही राज्य में रैलियों कर रहे हैं. बात बीजेपी करें तो उसने पहले ही राज्य की 136 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, 39 सीटो की पहली सूची 17 अगस्त को जारी की गई थी. बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की 4 सूचियां जारी कर चुकी है उसकी लिस्ट में 7 सांसदों जिसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल है.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के माध्यम से, राज्य 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायकों का चुनाव करेगा.
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. राज्य में एक चरण में चुनाव कराया जाएगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में शिक्षा विभाग का फिर से आया तुगलकी फरमान..दुर्गापूजा के दौरान चलेगा शिक्षकों…