नई दिल्ली : G20 SUMMIT का पहला दिन पूरी तरह से भारत के लिए उपल्बधियों भरा (G20 Summit Achievements) रहा. बैठक की शुरुआत के साथ ही भारत ने एक सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का उद्घोष किया, जिसे विश्वमंच ने खूब सराहा. प्रधानमंत्री मोदी ने दिन की शुरुआत करते हुए कहा कि विश्व को नये संदेश की जरुरत है, जिसके लिए सभी देशों के बीच विश्वास का होना आवाश्यक है. समग्र विकास के लिए सभी देशों के बीच विश्वास होना जरुरी है.
आइये आपको बताते हैं पहले दिन क्या कुछ खास हुआ (G20 Summit Achievements)
नई दिल्ली घोषणापत्र पर सभी देशों की सहमति बनी
शिखर समेमलन का आज पहला दिन है . पहले दिन ही एक घोषणा पत्र पर G20 देशों के बीच सममती बनी और इसे साझा किया गया. आम तौर पर इस तरह के घोषणापत्र सम्मेलन के आखिर में साझा किये जाते हैं लेकिन इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रयास से ये घोषणापत्र पहले दिन ही विश्व के साथ साझा कर दिया गया. घोषणा पत्र में रुस यूक्रेन युद्ध को लेकर कई बातें कही गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बतौर अध्यक्ष ये ऐलान किया कि नई दिल्ली घोषणा पत्र पर रुस और चीन की सहमती के बाद पास कर दिया गया है.
#WATCH | Highlights of PM @narendramodi's opening remarks in 'One Family' Session of the G20 Summit.#G20Summit #G20India #G20India2023 #G20SummitDelhi @g20org pic.twitter.com/09gVYbcmAS
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023
दिल्ली घोषणापत्र पर आम सहमति भारत की बड़ी सफलता – विशेषज्ञ
शिखर सम्मेलन की घोषणा पर बनी सर्वसम्मति को लेकर पूर्व राजनयिक केपी फैबियन का कहना है कि “भारत के लिए, यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत है. आपको इसे विश्लेषणात्मक रूप से देखना होगा. भारत सरकार एक तरफ जहां नेतृत्व को मजबूत करना चाहती है, दूसरी ओर, वैश्विक दक्षिण कूटनीतिक रूप से, घरेलू राजनीतिक लाभ प्राप्त करना चाहता है…यह भारत के लिए अच्छा है, यह वैश्विक दक्षिण के लिए अच्छा है और यह मानवता के लिए अच्छा है। यह महत्वपूर्ण है कि भारत समाधान में अग्रणी भूमिका निभाए अंतर”
अफ्रीकन यूनियन को G20 समूह में शामिल किया
प्रधानमंत्री मोदी ने G20 के बतौर स्वागत भाषम के दौरान ही ये ऐलान कर दिया कि G20 समूह में अफ्रीकन यूनियन को एक स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल कर दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की कोशिश का है कि विकासशील देशों को मुख्यधारा से जोड़ा जाये. आपको बता दें कि अफ्रीकी यूनियन में 54 देश है जो अब G20 समूह का हिस्सा है. G20 समूह में जुड़ने के बाद इन देशों को भी दुनिया की मुख्य धारा से जुड़न का मौका मिलेगा.
#WATCH | Highlights of PM @narendramodi's opening remarks in 'One Earth' Session of the G20 Summit. #G20Summit #G20India #G20India2023 #G20SummitDelhi @g20org pic.twitter.com/JoDkahb35L
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023
रेल शिपिंग कनेक्टिविटी नेटवर्क और इकोनोमिक कोरिडोर की घोषणा
आज की बैठक के दौरान भारत अमेरिका, यूरोपीय संघ, अरब और खाड़ी के देशों को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एक व्यापक रेल और शिपिंग नेटवर्क बनाने की घोषणा की गई.
#WATCH | PM @narendramodi addresses at the Partnership for Global Infrastructure and Investment & India-Middle East-Europe Economics Corridor event during the G20 Summit in New Delhi.#G20Summit #G20India #G20India2023 #G20SummitDelhi @g20org pic.twitter.com/XSbQZlTxsf
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023
ग्लोबल फ्यूल एलांयस लांच
विश्व को क्लीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल फ्यूल एलांयस लांच किया गया . भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने इस अलायंस को लांच किया. विश्व स्तर पर इस अलायंस के जरिये बायोफ्लूल उत्पादन के तरीकों पर विचार किया जायेगा. भारत में पिछले कुछ वर्षों से गन्ने से इथिनॉल बनाने और उसे पेट्रेल में मिक्स करने का काम हो रहा है. बायोफ्यूल के इस्तेमाल से बढ़ते प्रदूषण और उसके दुष्प्रभाव से निबटने में सहायता मिलेगी. भारत में बायोफ्यूल के उत्पादन को बृहद पैमाने पर करने के लिए सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहित भी कर रही है. विश्व स्तर पर इस एलांयस के जरिये कोशिश रहेगी कि बायो फ्यूल के माध्यम से दुनिया के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल डीजल के एक विकल्प के रुप में इसे तैयार किया जा सके.
#WATCH | PM @narendramodi launches 'Global Biofuels Alliance' in the presence of US President @JoeBiden, President of Brazil @LulaOficial, President of Argentina, @alferdez and Prime Minister of Italy @GiorgiaMeloni in New Delhi. #GlobalBiofuelsAllianceAtG20 #G20Summit… pic.twitter.com/mbWEQ0ohDK
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023