FIR against SP MP: गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दीपा सराय मोहल्ले में स्थित उनके आवास पर कथित बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है.
सांसद पर विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनाधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
FIR against Ziaur Rehman Barq: विद्युत विभाग ने किया सांसद के आवास का निरीक्षण
गुरुवार सुबह भारी सुरक्षा के बीच विभाग ने संभल के सांसद के आवास का निरीक्षण किया. टीम के साथ संभल एसडीएम वंदना मिश्रा भी थी. उन्होंने कहा, “बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है. यह चेकिंग उसी के संबंध में है. ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं.”
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: राज्य बिजली विभाग की एक टीम बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची। राज्य बिजली विभाग ने सांसद के परिसर में बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिह्नित किया है। pic.twitter.com/4sdQ8UArgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
बिजली विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है, “विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर यह स्पष्ट है कि मीटर को बायपास करके तथा अवैध रूप से बिजली का उपयोग करके बिजली चोरी की गई है.”
संभल हिंसा मामले में आरोपी है एसपी के सांसद
आपको बता दें, बर्क उन लोगों में शामिल हैं, जिन पर पुलिस ने 24 नवंबर की हिंसा के सिलसिले में मामला दर्ज किया है, जिसमें शहर के कोट गर्वी इलाके में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में चार स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी.
उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है और अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की भी मांग की है. सांसद पर 24 नवंबर को लोगों को भड़काने का आरोप है और पुलिस ने आरोप लगाया है कि सर्वेक्षण के दौरान हिंसा के पीछे उनका भड़काऊ भाषण ही कारण था.
रिट याचिका में सांसद ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है. उनके वकील के मुताबिक, वह घटना वाली जगह पर मौजूद नहीं थे, फिर भी उन्हें एफआईआर में आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-Ambedkar row: 2 सांसदों के घायल होने के बाद भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी