Farmers Delhi March : दिल्ली मार्च करने लिए अलग अलग जगहो से आये किसान दिल्ली के बॉर्डर पर इकट्ठे हो गये हैं. सुबह से दिल्ली की तरफ जाने वाली हर सड़क पर पुलिस की बैरिकेडिंग है. किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि यूपी की तरफ से आ रहे किसानों को प्रशासन ने महामाया फ्लाईओवर पर ही रोक दिया गया है. बॉर्डर पर जमा सभी किसान दिल्ली जाना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि किसानों की समस्या का समाधान दिल्ली से ही निकलेगा. किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस किसानों को रोक रही है.
दिल्ली बोर्डर पर फिर शुरु हुआ किसान आंदोलन , नोयडा में निषेधाज्ञा लागू …#FarmersProtest2024 #KisanMarch pic.twitter.com/WDxjhCffND
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2024
Farmers Delhi March : महामाया फ्लाई ओवर पर SKM के किसान रोके गये
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में सोमवार को हजारों की संख्या में किसान उत्तर प्रदेश से दिल्ली की ओर जाने लिए आये. इन किसानों के उथ्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली – यूपी बॉरेडर यानी नोएडा में मायामाया फ्लाईओवर के पास रोक लिया. इन किसानों से कह गया कि वो नोयडा के दलित प्रेरणा स्थल से आगे नहीं जा सकते हैं.
लंबित मांगों को लेकर फिर दिल्ली आने पर अड़े किसान
देश भर के किसान नये नए कृषि कानूनों के तहत अपनी पांच मांगो के पूरा करने और मुआवजे की राशि को लेकर सरकार के वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. नोयडा में प्रदर्शनकारी किसान उग्र होते भी दिखे.यहां जमा भीड़ ने पुलिस की बैरिकेटडिंग को तोड़ दिया, लेकिन बाद में मुख्य सड़क को खाली करके किनारे हो गये. किसानों ने फिलहाल उग्रता छोड़ दलित प्रेरणा स्थल पर ही रुक कर अपना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. वहीं अब किसानों के रुक जाने पर पुलिस दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटा रही है.
प्रशासन ने मुख्यसचिव के साथ बातचीत का दिया प्रस्ताव
विरोध कर रहे किसानों के प्रशासन ने मुख्य सचिव के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है. प्रशासन के इस प्रस्ताव पर किसान विचार कर रहे हैं. इस बीच किसानों ने प्रशासन को ये आश्वासन दिया है कि फिलहाल उनका आंदोलन और धरना दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही होगा, सड़क खाली रखेंगे. किसान मोर्चा की तरफ से ये कहा गया है कि यदि मुख्य सचिव के साथ बातचीत किसी वजह से विफल रहती है, तो किसान फिर से दिल्ली की ओर मार्च करेंगे.तब तक आंदोलनकारी दलित प्रेरणा स्थल के अंदर बैठकर प्रदर्शन जारी रखेंगे.
किसान संसद मे चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान देश भर की मीडिया के सामने अपना पक्ष रखना चाहते हैं. इसलिए दिल्ली मार्च के लिए निकले हैं. वहीं पुलिस के सामने इन प्रदर्शनकारी किसानों को रोकना भी बड़ी चुनौती है. किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर खास कर बोर्डर एरिया में बैरिकटडिंग और रूट डायवर्ट करके सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं.
इस बीच अब किसानों ने दिल्ली नोयडा मार्ग को खाली कर दिया है और सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रुप से चल रही है.