Saturday, June 14, 2025

घर में लगाएं ये 3 पौधे, मिलेंगे पैसे, तरक्की और पॉजिटिव एनर्जी – जानिए कौन से हैं ये लकी प्लांट्स

- Advertisement -

आज हम बात करेंगे ऐसे तीन खास पौधों के बारे में, जिन्हें अगर सही दिशा में लगाया जाए तो ये ना केवल आपके घर को हराभरा बनाते हैं, बल्कि धन, तरक्की और सकारात्मकता भी लेकर आते हैं. ये पौधे केवल देखने में सुंदर नहीं होते बल्कि वास्तु और ऊर्जा के हिसाब से भी काफी असरदार माने जाते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं

1. मनी प्लांट – पैसों को खींचने वाला पौधा
मनी प्लांट को तो आप जानते ही होंगे. ये पौधा ना सिर्फ हरियाली के लिए अच्छा है, बल्कि मान्यता है कि इसे घर के उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाने से जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं रहती. अगर इसे नॉर्थ या नॉर्थ-वेस्ट दिशा में लगाया जाए तो यह आर्थिक रूप से मजबूती देने वाला माना जाता है.
रात में भी घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. ध्यान रखें कि इसे गंदे पानी में या सूखने न दें. हरा-भरा मनी प्लांट घर में बरकत लाने का प्रतीक है.

2. कॉफी या बोनसाई का पौधा – रिश्तों में साफ़-सुथरापन लाने वाला
कॉफी का पौधा या फिर बोनसाई टाइप पौधे दिखने में सुंदर लगते हैं और घर के अंदर लगाने लायक भी होते हैं. अगर आप इन्हें घर की उत्तर-पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में लगाते हैं, तो ये आपके जीवन से नेगेटिव लोगों की मौजूदगी कम कर देते हैं.
ऐसा माना गया है कि ये पौधे आपके संपर्क में सिर्फ अच्छे और लाभदायक लोगों को ही आने देते हैं. इसका सीधा असर आपके कारोबार या नौकरी पर भी पड़ता है, क्योंकि जब आपके आस-पास गलत लोग नहीं होंगे तो आप सही फैसले ले पाएंगे और आगे बढ़ेंगे.

3. बॉटल ग्रीन प्लांट – नाम और काम दोनों बढ़ाता है
तीसरा पौधा है बॉटल ग्रीन, जिसे मंगल ग्रह से जोड़ा गया है. इसे साउथ दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है. यह पौधा आपके काम की पहचान और प्रतिष्ठा को मजबूत करता है.
अगर आपका कोई कारोबार है या आप कोई सेवा देते हैं, तो इस पौधे को लगाने से आपके ब्रांड पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा. यह पौधा आपके आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है और लोगों को आपके काम से जुड़ने की प्रेरणा देता है.

इन तीनों पौधों को अगर आप सही दिशा में लगाते हैं, तो ये ना सिर्फ आपके घर को हरा-भरा बनाएंगे, बल्कि आपके जीवन में तरक्की, पैसा और स्थिरता भी लाएंगे. ध्यान रखें कि हर पौधा एक तरह की ऊर्जा लिए होता है. उसे सहेजना और सही दिशा में लगाना ही उसका असली असर दिखाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news