Friday, March 14, 2025

PM Kashmir Visit : धारा 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर में पीएम मोदी की मेगा रैली, बक्शी स्टेडियम में जुटैंगे करीब एक लाख लोग

नई दिल्ली :PM Kashmir Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर पहुंच रहे हैं. श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में पीएम मोदी मेगा रैली को संबोधित करेंगे. 2019 में कश्मीर के धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी पहली बार कश्मीर पहुंच रहे हैं. पीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है.

PM Kashmir Visit पहले चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

पीएम मोदी पिछले तीन दिन से राज्यो के दौरे पर हैं. 4 फरवरी से शुरु हुई 6 राज्यों के यात्रा के दौरान पीएम आज छठे राज्य कश्मीर पहुंच रहे हैं. पीएम की मेगा रैली के लिए श्रीनगर के ऐतिहासिक बक्शी स्टेडियम को चुना गया है. इससे पहले ये जनसभा शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सभागार में प्रस्तावित थी लेकिन बाद में इसे बदल कर बक्शी स्टेडियम कर दिया गया है. भाजपा के मुताबिक पीएम की इस मेगा  रैली में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने के संभावना है.

कश्मीर के लोगों के पीएम देंगे बड़ी सौगात

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जब कश्मीर पहुंचेंगे तो खाली हाथ नहीं जायेंगे बल्कि अपने साथ प्रदेश के विकास और आवाम के लिए परियोजनाओं की सौगात लेकर भी जायेंगे. पीएम मोदी श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम से कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं. पीएम मोदी कश्मीर में 5 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात कश्मीर के लोगों को देंगे. पीएम मोदी समग्र कृषि अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5 हजार करोड़ की समग्र कृषि विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कश्मीर में पर्यटन से जुड़े क्षेत्र में मदद के लिए 1400 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.पर्यटन योजन के तहत हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास योजना भी शामिल हैं.

JNU की पूर्व छात्रा शेहल रशीद ने की पीएम की तारीफ

पीएम मोदी के कश्मीर में हजरतबल तीर्थ के एकीकृत विकास योजना की तारीफ करते हुए जेएनयू की पूर्व छात्रा और पीएम मोदी की आलोचक रही शहला रशीद ने पीएम के ट्वीट को रीट्वीट किया और फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तारीफ करते हुए लिखा

“ एक सच्चा नेता वह है जो लोगों को पहचान, विचारधारा, भाषा, धर्म आदि की बाधाओं से परे एकजुट करता है: मोदी जी ने अपनी सत्यनिष्ठा, विनम्रता और दूरदर्शिता के माध्यम से सभी क्षेत्रों, धर्मों, आयु समूहों और लिंगों के लोगों को एकजुट किया है #सलाममोदीजी और हमारी खूबसूरत घाटी में आपका स्वागत है.

हजरत बल तीर्थ एकीकृत विकास योजना

प्रधानमंत्री मोदी आज कश्मीर में हजरत बल  तीर्थ एकीकृत विकास योजना का शुभारंभ करेंगे जिसके अंतर्गत हजरतबल के चारो ओर चार दिवारी के निर्माण समेत पूरे क्षेत्र की विकास योजना शामिल है.इसके अंतर्गत पूरे तीर्थ क्षेत्र मे लाइटिंग, रास्तों का विकास , सूफी व्याख्या केंद्र का निर्माण , पर्यटकों के लिए विश्वसत्रीय सुविधाएं, विशेष बहुमंजिला पार्किंग की सुविधाएं समेत अन्य जरुरी निर्माण कार्य शामिल हैं.  पीएम मोदी कश्मीर दौरे के दौरान 43 ऐसी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे जिससे देश के अंदर तीर्थ यात्रा और पर्यटक स्थलों की एक शृंखला को विकसित करने में मदद मिलेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news