Sunday, June 15, 2025

Vivek Agnihotri ने रिलीज से पहले बदल दिया The Delhi Files का नाम

- Advertisement -

The Bengal Files : नई दिल्ली :मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया है. इस फिल्म का टीजर 12 जून 2025 को रिलीज होगा, और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.

विवेक ने सोशल मीडिया पर यह बड़ा खुलासा किया, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. यह फिल्म उनकी ‘फाइल्स’ सीरीज का हिस्सा है, जिसमें द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इस खबर की पूरी जानकारी.

The Bengal Files का नया नाम और कहानी

विवेक अग्निहोत्री ने 10 जून 2025 को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर द बंगाल फाइल्स का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बड़ा ऐलान: द दिल्ली फाइल्स अब द बंगाल फाइल्स है. टीजर 12 जून 2025 को दोपहर 12 बजे रिलीज होगा. फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.”

1940 में अविभाजित बंगाल में हुई नोवाखाली हिंसा परआधारित है ये फिल्म 

पहले इस फिल्म को द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर कहा जा रहा था, लेकिन अब इसका नाम पूरी तरह द बंगाल फाइल्स कर दिया गया है. यह फिल्म 1940 के दशक में अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा, खासकर डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर आधारित है। विवेक ने इसे “हिंदू नरसंहार” की कहानी बताया, जो भारत के इतिहास के एक अनछुए और दर्दनाक पन्ने को उजागर करेगी.

टीजर और स्टारकास्ट की झलक

इस साल जनवरी में रिलीज हुआ फिल्म का टीजर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना था. इसमें मिथुन चक्रवर्ती एक गंभीर किरदार में नजर आए, जो जली हुई जीभ के साथ भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हैं. यह दृश्य रहस्य और भावनाओं से भरा है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, गोविंद नामदेव और पलोमी घोष जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ट्रायोलॉजी का तीसरा पार्ट

द बंगाल फाइल्स विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रायोलॉजी का तीसरा और अंतिम हिस्सा है. इससे पहले द ताशकंद फाइल्स (2019) ने लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत और द कश्मीर फाइल्स (2022) ने कश्मीरी हिंदुओं के पलायन की कहानी को सामने लाया था. फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है, और इसे आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले बनाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news