Elvish Yadav Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर Elvish Yadav किसी ने किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. उनका कोई ना कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है. फिर चाहे वो मजाक मस्ती का हो या फिर फैंस के साथ बातचीत का हो. कुछ समय पहले ही यूट्यूबर का नाम सांप के जहर की तस्करी के मामले में सामने आया था, लेकिन आरोप साबित नहीं हो पाया था. हलांकि अभी भी वो उस मामले में आरोपी हैं. अब फिर एल्विश अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.
Elvish Yadav ने एक शख्स को मारा थप्पड़
एल्विश यादव अब अपने इस वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में आ गए हैं. इसमें उनका एग्रेसिव बिहेवियर देखने के लिए मिल रहा है. कमेंट्स में कई लोग एल्विश को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग खरी-खोटी सुनाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एल्विश गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं. वीडियो राजस्थान के जयपुर के किसी रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है.
#ElvishYadav slapping someone at a resturant pic.twitter.com/I720rqPYlY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
यूटूबेर एल्विश यादव गुस्से से हुए बेकाबू
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश एक रेस्टोरेंट में आते हैं और झट से पलट कर पीछे आते हैं. फिर साइड में बैठे एक शख्स को घसीट के थप्पड़ मार देते हैं. इसके बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच जाता है. थप्पड़ मारने के बाद जब वो आगे बढ़ रहे होते हैं तो उनके साथ खड़े लोग उन्हें रोक लेते हैं. इसके बाद आप खुद देखिए की किसी तरह से एल्विश को काबू में लाया जाता है. इसी बीच एक पुलिसकर्मी भी पहुंच जाता है. जो हालात को काबू करता नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने की फैन के साथ बदसलूकी, लोगों ने लगाई क्लास, जमकर हुए ट्रोल
Elvish Yadav की वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
एल्विश यादव के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘एक और छपरी, हमेशा छपरी. ’ दूसरे ने लिखा, ‘वजह कुछ भी हो लेकिन, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. ’ तीसरे ने लिखा, ‘अरे न्यूज में रहने के लिए ये सब करते हैं.