Thursday, February 6, 2025

Election 2022:दिल्ली के बाद गुजरात,हिमाचल पर देश की नजर,यूपी बिहार में हुए उपचुनावों का रिजल्ट भी आज  

दिल्ली 

-गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना आज

-उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और रामपुर,खतौली विधानसभा उपचुनाव के साथ साथ बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना आज

-सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरु.

गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट

2022 में हो रहे चुनाव को 2024 का सेमिफाइनल माना जा रहा है.गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी की साख दांव पर है. गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा के लिए मतदान हुआ था,मतगणना 8 दिसंबर यानी आज हो रही है.यहां मुकाबला त्रिकोणीय है.यहां बीजेपी को आम आदमी पार्टी पहली बार कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी है. परंपरागत रुप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच राज्य में मुकाबला होता आया है लेकिन इस बार आदमी पार्टी की एंट्री के बाद मुकाबला त्रिकोणीय है. मीडिया संस्थानों द्वारा किये जा रहे एक्जिट पोल में त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो जायेगी. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव रिजल्ट

गुजरात के अलावा हिमाचल प्रदेश में 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान का परिणाम भी आज ही आ रहा है.चुनाव आयोग ने पहले ही तय कर दिया था कि सभी राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के रिजल्ट एक साथ 8 दिसंबर को ही घोषित किये जायेंगे. इसलिए हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव का रिजल्ट भी 8 दिसंबर यानी गुरुवार को ही आना तय हुआ है.

उत्तर प्रदेश चुनाव

गुजरात और हिमाचल के साथ दो बड़े राज्यों में कुछ सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. उत्तर प्रदेश में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई लोकसभा सीट मैनपुरी में 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं दो विधानसभा सीट रामपुर और खतौली के लिए भी 5 दिसंबर को ही मतदान हुआ था. इसका रिजल्ट भी आज ही आना तय हुआ है .

बिहार कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव

बिहार के कुढ़नी में हुए उपचुनाव का रिजल्ट भी गुरुवार यानी 8 दिसंबर को ही आ रहा है.कुढ़नी में आरजेडी उम्मीदवार अनिल सहनी के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा आयोग्य घोषित किये जाने के बाद यहां से आरजेडी की जगह जेडीयू ने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.मतगणना के लिए मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news