Sunday, November 3, 2024

देश में आ चुकी है तानाशाही, बड़े आंदोलन के लिए रहें तैयार – राकेश टिकैत

चंदौली : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे. यहां पर पहले उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका और गुरु नानक जयंती की सबको बधाई दी. इसके बाद चंदौली जिला मुख्यालय पहुंचे यहां पर एक लॉन में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में जनपद के साथ साथ गाजीपुर और जौनपुर से भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता पहुंचे थे.

समाजवादी पार्टी ने भी किसान महापंचायत को समर्थन दिया और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर भी पहुंचे.  इस दौरान सभी ने केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और दोनों सरकारों को किसान विरोधी बताया. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने आगामी 26 नवंबर को लखनऊ में होने वाले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर लोगों से आह्वान किया कि बड़ी संख्या में किसान मजदूर नौजवान लखनऊ पहुंचे.

केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राकेश टिकैत द्वारा 26 नवंबर को लखनऊ में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है. इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाह तक कह डाला.

गुजरात और हिमाचल चुनाव को लेकर यह कहा कि यह लोग बेईमान हैं और बेईमानी करके जीत जाएंगे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश में विपक्ष कमजोर हो जाता है वहां तानाशाही का जन्म होता है. यहां भी तानाशाही का जन्म हो चुका है और उसके बाद उसके खिलाफ आंदोलन होते हैं. यहां भी आंदोलन शुरू हो चुका है.

गुजरात और हिमाचल के चुनाव पर राकेश टिकैत ने कहा कि सभी चुनाव ये लोग जीतेंगे लेकिन बेईमानी से जीतेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि गुजरात में लोगों के बोलने पर आजादी नहीं है. वहां जाकर आप देखिए किसान आंदोलन में गुजरात का एक भी आदमी नहीं आया था.कैमरा और कलम पर पहरा है. आप लोग अपना ट्रैक्टर तैयार रखिए कभी भी आंदोलन की जरूरत पड़ सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news