कानपुर : बागेश्वर धाम bageshwar dham के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री dheerendra shastri का हनुमंत कथा कानपुर में होने वाला था. कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी थी लेकिन प्रशासन ने उसे रद्द कर दिया है. जिलाधिकारी नेहा जैन ने कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए अगले आदेश तक कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
कानून व्यवस्था को देखते हुए निर्णय
आपको बता दें कि अतीक atiq और अशरफ की हत्या के बाद से ही यूपी में स्थिति तनावपूर्ण है. पूरे प्रदेश में पुलिस हाइ अलर्ट पर है.कई जगहों पर धारा 144 लागू है. प्रयागराज prayagraj को तो छावनी में बदल दिया गया है. हालात को देखते हुए प्रयागराज में अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.ऐसी हालत में हनुमंत कथा का आयोजन उचित नहीं था. लिहाजा प्रशासन ने उसे रद्द कर दिया है.
जिला अधिकारी का आदेश
जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17.04.2023 से 21.04.2023 तक पवन तनय आश्रम, ग्राम रंजीतपुर, तहसील मैथा, जनपद कानपुर देहात में श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम का हनुमंत कथा का कार्यक्रम तय था. लेकिन प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक संवेदनशीलता, उत्तर प्रदेश में धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रभावी होने तथा जन सामान्य की सुरक्षा तथा पुलिस बल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है. जब हालात ठीक हो जाएंगे तब हनुमन्त कथा आयोजन के सम्बन्ध में अनुमति देने हेतु पुनर्विचार किया जायेगा.